Logo
Oppo A60 Launch: ओप्पो ने अपने नए स्मार्टफोन ओप्पो ए60 को लॉन्च किया है। यह स्नैपड्रैगन 680 4G चिपसेट, 8GB रैम, 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। यहां इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी है।

Oppo A60 Launch: ओप्पो ने वियतनाम में अपने लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन ओप्पो ए60 को लॉन्च किया है। यह स्नैपड्रैगन 680 4G चिपसेट, 8GB रैम, 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। यहां इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी है। आइए A60 के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत पर एक नजर डालते हैं।

Oppo A60 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
ओप्पो  का यह स्मार्टफोन 7.68mm मोटा और 186 ग्राम भारी है। सामने की तरफ ओप्पो ए60 में 6.67-इंच आईपीएस एलसीडी स्क्रीन है, जो एचडी+ (1604 x 720 पिक्सल) रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 950 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर है।

यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 680 4G चिपसेट और 8GB LPDDR4x रैम से लैस है। स्टोरेज विकल्पों में 128GB और 256GB वेरिएंट शामिल हैं, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के माध्यम से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस को पावर देने वाला 5,000mAh की बैटरी है जो 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ेंः वन प्लस 11 खरीदने पर 10 हजार का डिस्काउंट, जानें कैसे खरीद पर उठाएं फायदा

अब रही बात कैमरे की तो आपको ओप्पो A60 में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। जबकि, फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसका मतलब है कि आप इस फोन की मदद से शानदार फोटोग्राफी के साथ-साथ बेहतरीन सेल्फी भी ले सकते हैं।

अन्य खासियतों में इस फोन को डस्ट और वाटर रेजिस्टेंज के लिए IP54 रेटिंग मिली है। इसके अतिरिक्त, यह डुअल स्पीकर सेटअप के माध्यम से स्टीरियो ऑडियो प्रदान करता है और इसमें वायर्ड इयरफोन के लिए 3.5mm ऑडियो जैक का सपोर्ट मिलता है। यह एंड्रॉयड 14 पर आधारित ColorOS 14 के साथ प्रीलोडेड आता है।

यह भी पढ़ेंः लेनोवो का AI वाला लैपटॉप लॉन्च, घंटों यूज करने पर भी नहीं खराब होंगी आखें

Oppo A60 की कीमत और उपलब्धता
ओप्पो A60 को वियतनाम में दो वेरिएंट- 8GB + 128GB और 8GB + 256GB में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत क्रमशः 5,490,000 VND (लगभग 18,000 रुपए) और 6,490,000 VND (लगभग 21,352 रुपए) है। फोन ब्लू पर्पल और ब्लू जैसे दो कलर ऑप्शन में आता है।

5379487