Logo
Oppo A78 Price Cut : ओप्पो ने भारत में अपने A78 स्मार्टफोन की कीमत में कमी कर दी है। जिससे ग्राहकों को इसे खरीदने में आसानी होगी। इस फोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले, 8GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज और 5000 mAh की बैटरी मिलती है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।   

Oppo A78 Price Cut : ओप्पो ने पिछले साल लॉन्च हुए अपने A Series स्मार्टफोन की कीमत घटाकर इसे और अधिक किफायती बना दिया है। चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने ओप्पो A78 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है। मीडियाटेक डाइमेंशन चिपसेट द्वारा संचालित, ओप्पो A78 और इसमें HD+ डिस्प्ले है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर रन करता है। इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है।

ये रही नई कीमत 
ओप्पो ने A78 स्मार्टफोन को पिछले साल जनवरी में 18,999 रुपए में लॉन्च किया था। इस मिड रेंज फोन की कीमत 3500 रुपए कम हो गई है। इसके बाद इसकी कीमत 15,499 रुपए हो गई है। फोन को एक्वा ग्रीन और मिस्ट ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। 

इसे भी पढ़ें : Motorola G60 हुआ 7 हजार सस्ता, फोन में 6000 mAh बैटरी, 108 मेगापिक्सल कैमरा    

Oppo A78 के स्पेसिफिकेशन
Oppo A78 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले के साथ 720*1612 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। डिस्प्ले में 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। ग्राहकों के लिए किफायती ये फोन 8GB रैम के साथ ऑक्टा कोर मीडियाटेक डामेंसिटी 700 चिपसेट पर चलता है। फोन में 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जाता है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 13 पर रन करता है। ओप्पो A78 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर f/1.8 अपर्चर और 2 मेगापिक्सल का पोर्टेट कैमरा f/2.4 अपर्चर के साथ आता है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन को साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट सेंसर से लैस किया गया है। फोन में 5000 mAh की पावरफुल बैटरी के साथ 33W का फास्ट चार्जिंग मिलता है।  
 

5379487