Logo
Oppo A80 launched: ओप्पो ने अपना बजट फ्रेंडली फोन Oppo A80 5G को चुपचाप लॉन्च कर दिया है। यह फ़ोन 8GB रैम और 5100mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आता है।

Oppo A80 launched: ओप्पो ने अपना बजट फ्रेंडली फोन Oppo A80 5G को चुपचाप लॉन्च कर दिया है। यह फ़ोन ओप्पो A3 प्रो का रीब्रांडेड वर्शन है, जिसे इस साल जून में 17,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। यहाँ A80 5G के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारें में बता रहे हैं। 

ओप्पो A80 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
ओप्पो A80 5G में पंच-होल डिज़ाइन के साथ 6.67-इंच का IPS LCD पैनल है। स्क्रीन HD+ रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करती है। डिवाइस ColorOS 14-आधारित Android 14 पर चलता है और सुरक्षा के लिए इसमें साइड-माउंटेड फ़िंगरप्रिंट सेंसर है।

डाइमेंशन 6300 चिपसेट और 45W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,100mAh की बैटरी Oppo A80 5G को पावर देती है। डिवाइस 8 GB LPDDR4x रैम और 256 GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है।

ये भी पढ़ेः- Google Pixel 9 Pro Fold लॉन्च: एक्सक्लूसिव Gemini फ़ीचर के साथ मिलेगा बहुत कुछ खास; जानें कब शुरू होगी सेल 

A80 5G में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा है। पीछे की तरफ, इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का डुअल-कैमरा सिस्टम है। फोन में डुअल सिम, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.3, USB-C पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक जैसी अन्य सुविधाएँ हैं।

A80 5G IP54 रेटिंग के साथ आता है और यूजर्स को गीले हाथों से इसकी स्क्रीन का उपयोग करने की अनुमति देता है। डिवाइस का डायमेंशन 165.79 x 76.14 x 7.68 मिमी है और इसका वजन 186 ग्राम है।

ये भी पढ़ेः- Google ने एडवांस AI फीचर्स के साथ Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL को किया लॉन्च, जानें कीमत-फीचर 

ओप्पो A80 5G की कीमत
ओप्पो A80 5G नीदरलैंड में €299 (लगभग 27,580 रुपए) की कीमत पर उपलब्ध है। डिवाइस को दो कलर ऑप्शन- स्टारी ब्लैक और पर्पल में खरीदा जा सकता है। फिलहाल, ओप्पो का ये फोन नीदरलैंड में लॉन्च किया गया है। भारत या अन्य मार्केट में फोन की लॉन्चिंग की अभी कोई जानकारी नहीं है। 

5379487