Logo
OPPO Enco Free4 Launch: ओप्पो ने अपने नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स Enco Free4 को लॉन्च किया है। यह ईयरबड्स शानदार साउंड क्वालिटी और एआई फीचर्स के साथ आता है। यहां जानिए सबकुछ।

OPPO Enco Free4 Launch: ओप्पो ने चीन में अपने नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स Enco Free4 को लॉन्च कर दिया है। यह ईयरबड्स 55dB हाइब्रिड एक्टिव नॉइस कैंसलेशन (ANC) के साथ आते हैं, जो 5500Hz फ्रीक्वेंसी रेंज में शोर को कम करने में सक्षम हैं। TÜV Rheinland सर्टिफाइड यह ईयरबड्स जबरदस्त साउंट प्रदान करता है। इसमें एडाप्टिव मोड भी दिया गया है जो शांत कमरे, व्यस्त सड़कों या यात्रा के दौरान ANC और ट्रांसपेरेंसी मोड को ऑटोमैटिक एडजस्ट करता है। आइए इसकी कीमत और खासियतों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

OPPO Enco Free4 के फीचर्स
सबसे पहले साउंड क्वालिटी की बात करें तो Enco Free4 में 11mm बास ड्राइवर और 6mm प्लानर ट्वीटर का कोएक्सियल डुअल-यूनिट सिस्टम दिया गया है, जो LHDC 5.0 (192kHz/1Mbps) और डुअल DAC के साथ हाई-रेस ऑडियो प्रदान करता है। स्टार सेरामिक सिल्वर वेरिएंट में नॉर्डिक Dynaudio ट्यूनिंग के साथ और भी शानदार ऑडियो प्रदान करता है।

इसमें स्पेशियल ऑडियो और "गोल्डन लिसनिंग सेंसेशन" जैसे फीचर्स भी हैं जो यूजर के कानों के आकार के अनुसार साउंड को ऑटोमैटिक एडजस्ट करते हैं। ईयरबड्स में 62mAh और केस में 530mAh की बैटरी दी गई है।

बैटरी लाइफ:

  • AAC कोडेक: ANC ऑफ – 11 घंटे (ईयरबड्स), 45 घंटे (केस सहित); ANC ऑन – 6 घंटे (ईयरबड्स), 24 घंटे (केस सहित)।
  • LHDC कोडेक: ANC ऑफ – 9 घंटे (ईयरबड्स), 37 घंटे (केस सहित); ANC ऑन – 5.5 घंटे (ईयरबड्स), 22 घंटे (केस सहित)।
  • चार्जिंग: USB-C, ईयरबड्स को 50 मिनट में और केस को 80 मिनट में फुल चार्ज।

AI फीचर्स
यह ईयरबड्स रियल-टाइम लैंग्वेज ट्रांसलेशन, कॉल समरी और फेस-टू-फेस इंटरप्रेटर जैसे फीचर्स प्रदान करते हैं। ब्लूटूथ 5.4 के साथ यह 400 मीटर तक की रेंज और ट्रेन स्टेशन जैसे व्यस्त इलाकों में स्टेबल कनेक्शन प्रदान करता है। प्रत्येक ईयरबड का वजन सिर्फ 4.7 ग्राम है और इसमें IP55 रेटिंग दी गई है जो इसे पसीने और हल्की बारिश से सुरक्षित रखता है।

OPPO Enco Free4 की क्या है कीमत?
स्टार सेरामिक सिल्वर (Dynaudio एडिशन) 449 युआन (लगभग ₹5,290) और वॉटर ब्लू वेरिएंट 399 युआन ( लगभग ₹4,700) में उपलब्ध होगा। प्री-ऑर्डर 16 अप्रैल 2025 से चीन में सेल शुरू होगी।

OPPO Enco Free4 भारत में कब होगा लॉन्च?
भारत में लॉन्च को लेकर कंपनी की ओर से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही यह ईयरबड्स ग्लोबल मार्केट में भी उपलब्ध होंगे।

5379487