Logo
Oppo F23 5G Price Cut: ओप्पो ने अपने F23 स्मार्टफोन की कीमत 2,000 रुपए कम कर दी है। यह डिवाइस 64MP कैमरा, 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला 5,000 mAh बैटरी के साथ आता है।

Oppo F23 5G Price Cut: ओप्पो अपने नए स्मार्टफोन ओप्पो F25 प्रो को लॉन्च करने की तैयारी में है। नए फोन के लॉन्च से पहले कंपनी ने पिछले साल लॉन्च हुए ओप्पो F23 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन चिपसेट द्वारा संचालित है और यह एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। आइए इस फोन की नई कीमत पर एक नजर डालते हैं।

Oppo F23 5G की नई कीमत
ओप्पो ने F23 को पिछले साल मई में भारतीय बाजार में 24,999 रुपए में लॉन्च किया था। लेकिन, अब ब्रांड ने इसकी कीमत 2,000 रुपए घटा दी है, जिसके बाद इसकी प्रभावी कीमत 22,999 रुपए हो गई है। स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन बोल्ड गोल्ड और कूल ब्लैक में आता है।

Oppo F23 5G के स्पेसिफिकेशन
ओप्पो F23 में 6.72 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है। यह डिस्प्ले 120Hz तक की रिफ्रेश रेट ऑफर करता है और यह पांडा ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है।

Moto G34 5G vs Poco M6 5G: 10 हजार रुपए की रेंज में कौन है सबसे बढ़िया, यहां जानें पूरी डिटेल्स

ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट द्वारा संचालित यह एक 5G स्मार्टफोन है, जो 8GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज प्रदान करता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। ओप्पो के ColorOS 13.1 के साथ एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले डिवाइस को 4 साल के एंड्रॉयड ओएस अपडेट और 5 साल के सुरक्षा अपडेट प्राप्त करने का वादा किया गया है।

यह भी पढ़ेंः हाल ही में लॉन्च हुए MOTOROLA के धांसू स्मार्टफोन की कीमत हुई कम, मात्र ₹7,999 में ले जाएं घर

कैमरे की बात करें तो, ओप्पो F23 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.7 अपर्चर वाला 64MP प्राइमरी सेंसर, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो शूटर शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। डिवाइस को पावर देने वाली 5000mAh की बैटरी है जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

5379487