Logo
Oppo F29 and F29 Pro 5G Launch: ओप्पो ने भारत में गुरुवार को लेटेस्ट Oppo F29 5G और  F29 Pro 5G को लॉन्च किया है। यह फोन अंडरवाटर फोटोग्राफी फीचर सपोर्ट के साथ आते हैं।

Oppo F29 and F29 Pro 5G Launch: ओप्पो ने भारत में गुरुवार को लेटेस्ट Oppo F29 5G और  F29 Pro 5G को लॉन्च किया है। यह दोनों फोन 360-डिग्री आर्मर बॉडी और मिलिट्री-ग्रेड MIL-STD-810H-2022 सर्टिफिकेशन प्राप्त कर चुके है। सरल शब्दों में कहें, तो यह फोन अचानक गिरने या शॉक लगने पर भी खराब नहीं होंगे। साथ ही यह दोनों फोन AI लिंकबूस्ट टेक्नोलॉजी और हंटर एंटीना आर्किटेक्चर को सपोर्ट करते हैं, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह सिग्नल की ताकत बढ़ाने में मदद करता है।

नई Oppo F29 5G सीरीज एक अन्य खास विशेषता इनका अंडरवाटर फोटोग्राफी फीचर सपोर्ट हैं, जिसके जरिए यूजर्स पानी के अंदर भी फोटो ले सकते हैं और इससे आपका फोन को कुछ भी नहीं होगा। क्योंकि ये हैंडसेट IP66, IP68 और IP69 डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग को पूरा करते हैं। बेस Oppo F29 5G स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट द्वारा संचालित है, जबकि F29 प्रो वर्जन में मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 एनर्जी SoC है। आइए अब इन लेटेस्ट हैंडसेट की कीमत, प्रोसेसर और अन्य फीचर्स डिटेल्स के बारें में विस्तार से जानते हैं।  

ये भी पढ़े-ः Pixel 9a vs iPhone 16e: गूगल या एप्पल...किसका फोन है दमदार; कीमत में 10 हजार का अंतर

भारत में Oppo F29 5G, Oppo F29 Pro 5G की कीमत, उपलब्धता
Oppo F29 5G की कीमत 15,999 रुपये से शुरू होती है। 8GB + 128GB विकल्प के लिए 23,999 रुपये, जबकि 8GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 25,000 रुपये है। यह वर्तमान में ओप्पो इंडिया ई-स्टोर के माध्यम से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। डिलीवरी 27 मार्च से शुरू होने वाली है। हैंडसेट ग्लेशियर ब्लू और सॉलिड पर्पल शेड्स में उपलब्ध है।

इस बीच, ओप्पो F29 प्रो 5G की कीमत 8GB + 128GB कॉन्फ़िगरेशन के लिए 27,999 रुपये से शुरू होती है। 256GB स्टोरेज विकल्प की कीमत क्रमशः 8GB और 12GB रैम वैरिएंट के लिए 29,999 रुपये और 31,999 रुपये है। हैंडसेट की शिपिंग 1 अप्रैल से शुरू होगी और यह वर्तमान में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। यह ग्रेनाइट ब्लैक और मार्बल व्हाइट कलर ऑप्शन में आता है।

कोई भी SBI कार्ड या HDFC बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा और IDFC फ़र्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने वाले ग्राहक 10 प्रतिशत तक का इंस्टेंट कैशबैक पा सकते हैं। वे अतिरिक्त 10 प्रतिशत एक्सचेंज बोनस का लाभ उठा सकते हैं। खरीदार आठ महीने तक की जीरो डाउन पेमेंट स्कीम या छह महीने तक की नो-कॉस्ट EMI विकल्प भी चुन सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ, दोनों हैंडसेट Amazon और Flipkart के ज़रिए भी खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।

ये भी पढ़े-ः Realme Buds T200 Lite: 48 घंटे की बैटरी और दो डिवाइस कनेक्टिविटी भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Oppo F29 5G, Oppo F29 Pro 5G के फ़ीचर, स्पेसिफिकेशन
Oppo F29 5G और F29 Pro 5G में 6.7-इंच का फुल-HD+ (1,080 x 2,412 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz तक का टच सैंपलिंग रेट, 1,200nits तक की ब्राइटनेस लेवल और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन है। स्टैंडर्ड वेरिएंट की स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन है।

बेस Oppo F29 5G मॉडल स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट द्वारा संचालित है, जबकि प्रो वेरिएंट मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 एनर्जी SoC के साथ आता है। यह सीरीज़ 12GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज को सपोर्ट करती है। हैंडसेट Android 15-आधारित ColorOS 15.0 के साथ आते हैं।

ऑप्टिक्स के लिए, Oppo F29 5G और F29 Pro 5G दोनों में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर, 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 16-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है। प्रो वेरिएंट का मुख्य कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) को सपोर्ट करता है, जबकि बेस वर्जन इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (EIS) को सपोर्ट करता है। Oppo F29 5G सीरीज़ के फ़ोन 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं और इनमें अंडरवाटर फ़ोटोग्राफ़ी फ़ीचर भी है।

Oppo F29 5G सीरीज़ के IP66, IP68 और IP69 डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट सर्टिफिकेशन मिलने का दावा किया गया है। उनके पास मिलिट्री-ग्रेड MIL-STD-810H-2022 ड्रॉप-रेसिस्टेंट और 360-डिग्री आर्मर बॉडी सर्टिफिकेशन भी हैं। हैंडसेट बेहतर सिग्नल स्ट्रेंथ के लिए AI लिंकबूस्ट टेक्नोलॉजी और हंटर एंटीना आर्किटेक्चर को सपोर्ट करते हैं। ओप्पो F29 5G में 45W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,500mAh की बैटरी है, जबकि F29 Pro में 80W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की सेल है। सुरक्षा के लिए, हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर हैं। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ, OTG, GPS और USB टाइप-C शामिल हैं।


 

 

5379487