Logo
OPPO Find X8 Ultra: ओप्पो ने चीन में धाकड़ फोन Find X8 Ultra को लॉन्च किया है। फोन में 4 50Mp के शानदार कैमरा दमदार बैटरी है। नीचे फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारें में हम डिटेल से बता रहे हैं।

OPPO Find X8 Ultra: OPPO ने अपनी नई Find X8 सीरीज़ का धाकड़ स्मार्टफोन Find X8 Ultra को चीनी मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यह हैंडसेट धमाकेदार फीचर्स से लैस है, जिसमें शानदार डिस्प्ले के साथ-साथ दमदार बैटरी और बेहतरीन कैमरा सेटअप मिलता है। यह एक ऑलराउंडर फोन है, जो न टूटेगा और न ही पानी में गिरने पर खराब होगा। साथ ही, अपने शानदार चार 50MP कैमरे के साथ यूजर्स को हाई क्वालिटी वाली DSLR कैमरे जैसी फोटो क्लिक करने में मदद करेगा। इतना ही नहीं, फोन में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर है। 

OPPO Find X8 Ultra: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
ओप्पो के इस पावरपैक्ड फोन में 6.82-इंच की Quad HD+ AMOLED LTPO स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 2K रेजोल्यूशन (3168 × 1440 पिक्सल) और 1.4mm अल्ट्रा-नैरो बेज़ल डिस्प्ले के साथ आती है। साथ ही, इसमें 10-बिट कलर डेप्थ, ProXDR और Dolby Vision सपोर्ट, 2160Hz PWM डिमिंग और  OPPO Crystal Shield प्रोटेक्शन भी मिलता है।  

ये भी पढ़े-ः Motorola Edge 60 Stylus: Pen सपोर्ट और 68W चार्जिंग के साथ 15 अप्रैल को होगा लॉन्च, चेक करें डिटेल्स

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस:
बेहतरनी परफॉर्मेंस के लिए फोन में Snapdragon 8 Elite (3nm चिपसेट) चिप का यूज किया है, जो Adreno 830 GPU के साथ आता है। इसमें पर्याप्त स्टोरेज के लिए 12GB / 16GB LPDDR5X रैम और 256GB / 512GB / 1TB UFS 4.0 तक स्टोरेज विकल्प भी उपलब्ध है।  यह हैंडसेट Android 15 आधारित ColorOS 15 पर रन करता है।  

कैमरा सेटअप (पाँच कैमरों का सिस्टम):
फोन की मुख्य खासियत इसका कैमरा है, जिसमें 5 कैमरा सेंसर मिलते है। इनमें 50MP 1-इंच Sony LYT-900 प्राइमरी सेंसर ( OIS, f/1.8), 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा (Samsung JN5, 120° FOV, ƒ/2.0), 50MP Sony LYT700 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा (3X ऑप्टिकल ज़ूम OIS), 50MP Sony LYT-600 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा (6X ऑप्टिकल ज़ूम, OIS, f/3.1) के साथ 2MP स्पेक्ट्रल कलर सेंसर – पिक्सल-लेवल कलर रिकग्निशन और रियल स्किन टोन डिटेल्स है। इनमें हसलब्लैड पोर्ट्रेट सपोर्ट और नया LUMO इमेजिंग सिस्टम की सुविधा भी दी है, जिससे आपको हाई क्वालिटी खींचने में मदद मिलेगी।

ये भी पढ़े-ः iPhone खरीदने में छूट जाएंगे पसीने! 3 लाख तक महंगे होंगे Apple के फोन, जानिए क्या है कारण  

बाजार में मौजूद अन्य स्मार्टफोन को देखा जाए, तो यह पहला फोन है जिसमें 5 कैमरा सेंसर वाला ऑप्टेक्स दिया गया है।  इतना ही नहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 32MP Sony IMX809 का फ्रंट कैमरा है , जो f/2.4, 4K 60fps वीडियो सपोर्ट करता है।  साथ ही इससे 4K 60FPS और 4K 120FPS Dolby Vision वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती हैं।

बैटरी और चार्जिंग:
पावर के लिए हैंडसेट में 6100mAh की बैटरी मिलती है, जिसे 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ जोड़ा गया है।  इसके अलावा, फोन में  50W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और मैग्नेटिक एक्सेसरी सपोर्ट भी मिलता है।  

अन्य खास फीचर्स:
Find X8 Ultra में इन-डिस्प्ले अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर, नया शॉर्टकट बटन – AI वन-की फ्लैश मेमोरी और कस्टम फंक्शन और 602mm³ बायोनिक सुपर वाइब्रेशन मोटर है। साथ ही पानी और धूल से बचाव के लिए IP68 + IP69 रेटिंग है। फोन में स्टीरियो स्पीकर, Dolby Atmos, USB Type-C ऑडियो, ड्यूल SIM भी है। कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, 5G SA/NSA, ड्यूल एंटीना NFC, GPS, GLONASS, Beidou, Galileo है। 

कीमत और उपलब्धता:
ओप्पो ने इस फोन को चीनी बाजार में  Starry Black, Moonlight White, Morning Light कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। इसमें 3 स्टोरेज वेरिएंट मिलते है, जिनकी कीमत इस प्रकार है...

  1. 12GB + 256GB= ¥6499 (करीब ₹76,275)
  2. 16GB + 512GB= ¥6999 (करीब ₹82,140)
  3. 16GB + 1TB (सेटेलाइट कम्युनिकेशन के साथ)= ¥7999 (करीब ₹93,880)

फोन की बिक्री चीन में 16 अप्रैल से शुरू होगी और प्री-ऑर्डर अभी से उपलब्ध है।

5379487