Logo
OPPO K12x Launch: ओप्पो ने आखिरकार सोमवार, 29 जुलाई को भारत में Oppo K12x फोन को लॉन्च कर दिया। कंपनी ने इस फोन को 12,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश की है, लेकिन लॉन्च ऑफर का लाभ लेकर इसे और भी सस्ते में खरीदा जा सकेगा। यहां जानिए कीमत, लॉन्च ऑफर्स, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन...

OPPO K12x Launch: ओप्पो ने भारत में अपने नए- Oppo K12x स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया। यह डिवाइस कई दमदार फीचर्स से लैस आता है और इसकी शुरुआती कीमत महज 12,999 रुपए है। OPPO K12x में Dimensity 6300 SoC के साथ 5100mAh की पावरफुल बैटरी मिलती है। आइए जानते हैं कीमत, लॉन्च ऑफर्स, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन के बारे में।

OPPO K12x Launch: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
ओप्पो K12x में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच HD+ डिस्प्ले है, जिसमें 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है। इसमें सेगमेंट-फर्स्ट स्प्लैश टच तकनीक है जो यूजर्स को गीले हाथों से या स्क्रीन गीली होने पर भी टचस्क्रीन को ऑपरेट करने देती है। फोन 7.68mm पतला है और इसके फ्रेम के चारों ओर मैट फ़िनिश है जो एक प्रीमियम फील देता है।

यह Dimensity 6300 SoC द्वारा संचालित है, जिसे 8GB तक रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन को पावर देने वाला 5100mAh की बैटरी है, जो 45W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कैमरे के मोर्चे पर, ओप्पो के इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 32MP का प्राइमरी कैमरा और एक 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा शामिल है। वहीं, फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा है।

OPPO K12x Launch: कीमत, कलर और उपलब्धता
ब्रांड ने 
OPPO K12x को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें 6GB + 128GB मॉडल के लिए 12,999 रुपए और 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 15,999 रुपए है। यह 2 अगस्त से Flipkart, OPPO इंडिया ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध होगा। 

लॉन्च ऑफर की बात करें तो कंपनी ने HDFC बैंक, SBI और एक्सिस बैंक कार्डधारकों को 1000 रुपए की तत्काल छूट दे रही है। इसके सात ही आप 3 महीने तक नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन का भी लाभ उठा सकते हैं। फोन ब्रीज ब्लू और मिडनाइट वॉयलेट कलर ऑप्शन में आता है।

5379487