Logo
Oppo K12x sale starts: ओप्पो का न्यूली लॉन्च फोन K12x की बिक्री शुरू हो गई है। पहली सेल में फोन पर 1000 रुपए का भारी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

Oppo K12x sale starts: Oppo ने कुछ दिन पहले ही भारतीय बाज़ार में K12x को लॉन्च किया था। यह एक नया मिड रेंज स्मार्टफोन है जिसे मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी और कुछ बेहतरीन स्पेक्स के साथ लॉन्च किया गया है। अब, इस मॉडल की पहली बिक्री आज (2 अगस्त 2024) से आखिरकार शुरू हो गई है, तो यहाँ हम इसकी कीमत और लॉन्च ऑफ़र के बारें में बता रहे हैं।

Oppo K12x की कीमत, ऑफ़र और कलर ऑप्शन 
चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने भारत में Oppo K12x को दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। इसमें ब्रीज़ ब्लू और मिडनाइट वॉयलेट कलर शामिल है। इसे दो स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में भी लिस्ट किया गया है, जिसमें 6GB + 128GB और 8GB + 256GB शामिल हैं।

ये भी पढ़ेः- Honor Magic 6 Pro भारत में लॉन्च: तीन 50MP कैमरा के साथ मिलेगा 80W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट; देखें फीचर 

इसके 6GB वाले वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है, जबकि दूसरे 8GB वाले मॉडल की कीमत 15,999 रुपये है। यह मॉडल ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट, फ्लिपकार्ट, ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से बिक्री के लिए उपलब्ध है। खास बात है कि यदि आप इस फोन को SBI, HDFC और Axis बैंक कार्ड  के जरिए खरीदते हैं, तो आपको तुरंत 1,000 रुपये की छूट मिल जाती हैं। इतना ही नहीं फोन पर 3 महीने तक नो कॉस्ट EMI विकल्प भी उपलब्ध हैं।

Oppo K12x स्पेक्स
Oppo K12x में 6.67-इंच का HD+ डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, पांडा ग्लास प्रोटेक्शन और 1,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है। हुड के नीचे, यह MediaTek Dimensity 6300 SoC से लैस है। इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी है, जो 45W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Oppo ने K12x को मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी (MIL-STD-810H) के साथ-साथ पानी और धूल प्रतिरोध के लिए IP54 रेटिंग के साथ पेश किया है।

ये भी पढ़ेः- POCO C75 की जल्द होगी एंट्री: MediaTek Helio G81 प्रोसेसर के साथ GSMA डेटाबेस पर हुआ स्पॉट; देखें फीचर 

फ़ोन में हाइब्रिड डुअल सिम है जिसमें स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी स्लॉट है। बॉक्स से बाहर, Oppo K12x Android 14 OS आधारित ColorOS 14 कस्टम स्किन पर चलता है। ऑप्टिक्स के लिए, यूज़र्स को रियर पर 32-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर मिलता है, जबकि फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है। अन्य उल्लेखनीय विशेषताओं में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, ब्लूटूथ 5.1, स्लिम 7.68 मिमी बॉडी, 5G NA/NSA और डुअल 4G VoLTE शामिल हैं।

5379487