Logo
Oppo K13 5G: ओप्पो भारत में Oppo K13 5G को 21 अप्रैल को लॉन्च करने जा रहा है। फोन में 50Mp AI कैमरा के साथ 7,000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी।

Oppo K13 5G: ओप्पो भारतीय मार्केट में अपना धमाकेदार स्मार्टफोन Oppo K13 5G को उतारने जा रहा है। फ्लैगशिप K सीरीज के इस धाकड़ हैंडसेट को ग्लोबली रिलीज से पहले भारत में लॉन्च किया जाएगा। ओप्पो ने सोमवार को अधिकारिक तौर पर घोषणा कर ओप्पो k13 की लॉन्च डेट को कंफर्म किया है।

साथ ही फोन के प्रोसेसर और कलर ऑप्शन से भी पर्दा उठा दिया है। यह फोन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के जरिए भारत में बेचा जाएगा। आइए अब लॉन्च से पहले इस हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन और अन्य फीचर्स के बारें में विस्तार से जानते हैं। 

ये  भी पढ़े-ः IPL 2025 का असर: JioHotstar ने मात्र 2 महीनों में 200 मिलियन पेड सब्सक्राइबर्स का बनाया रिकॉर्ड  

Oppo K13 5G कब होगा लॉन्च 
ओप्पो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सोमवार को एक पोस्ट शेयर कर फोन की लॉन्च डेट की पुष्टि की है। लेटेस्ट K13 5G फोन को भारत में 21 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- कोई लैग्स नहीं। कोई गर्मी नहीं। कोई बहाना नहीं। #Oppok13 यहां एक चीज के लिए है - हर बार फ्लोलैस गेमप्ले। 21 अप्रैल को लॉन्च करना।

साथ ही इस फोन को क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 6 जेनरेशन 4 चिपसेट के साथ दो रंग विकल्पों में शिप करने के लिए टीज किया गया है। यह आइसी पर्पल (Icy Purple) और प्रिज्म ब्लैक (Prism Black) कलर ऑप्शन में उपलब्ध होने की पुष्टि की गई है और देश में इसकी कीमत 20,000 रुपये से कम होगी। 

Oppo K13 5G के स्पेसिफिकेशन
फ्लिपकार्ट ने अपनी वेबसाइट पर ओप्पो K13 5G के स्पेसिफिकेशन को टीज़ करते हुए एक सपोर्टेड माइक्रोसाइट भी बनाई है। इसमें 6.66 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED स्क्रीन होगा जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 1200 निट्स पीक ब्रिगेंटेस और DCI-P3 कलर गैमट का 100 प्रतिशत कवरेज होगा। यह 4nm स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 चिपसेट के साथ एड्रेनो A810 GPU, LPDDR4X रैम और UFS 3.1 स्टोरेज पर चलने की पुष्टि की गई है। कहा जा रहा है कि फोन 7,90,000 से अधिक का AnTuTu स्कोर होगा।

ये भी पढ़े-ः Vivo Watch 5: 21 अप्रैल को लॉन्च होगी AI रनिंग कोच और एडवांस्ड हार्ट ट्रैकिंग, 22 दिनों तक चलने वाली स्मार्टवॉच

ओप्पो K13 5G में AI-सपोर्टेड 50-मेगापिक्सल का रियर कैमरा यूनिट दिया जाएगा। यह Android 15-आधारित ColorOS 15 के साथ आएगा और 80W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,000mAh की बैटरी पैक करेगा। बैटरी के बारे में दावा किया गया है कि यह एक बार चार्ज करने पर 49.4 घंटे तक कॉलिंग टाइम, 10.3 घंटे तक गेमिंग टाइम और अधिकतम 32.7 घंटे तक म्यूज़िक प्लेबैक टाइम देती है। बंडल किए गए चार्जर के बारे में कहा जाता है कि यह बैटरी को 30 मिनट में शून्य से 62 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है।

Oppo K13 5G में थर्मल मैनेजमेंट के लिए 6,000mm वर्ग की ग्रेफाइट शीट और 5,700mm वर्ग का बड़ा वेपर कूलिंग चैंबर देगा। इसे धूल और छींटे प्रतिरोध के लिए IP65 रेटिंग मिलेगी और यह TL सर्टिफिकेशन सेंटर से पाँच साल के फ़्लूएंसी सर्टिफिकेशन के साथ आएगा। फोन में IR ब्लास्टर और डुअल स्टीरियो स्पीकर भी होंगे। इसमें स्नैपड्रैगन एलीट गेमिंग फीचर और Oppo का AI ट्रिनिटी इंजन शामिल होने की पुष्टि की गई है। हैंडसेट में ऑथेंटिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।

5379487