Logo
Oppo Reno 11 series Launch Date In India: ओप्पो अपने रेनो 11 सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है। डिवाइस ग्लोबल मार्केट में 11 जनवरी को दस्तक दे सकता है।

Oppo Reno 11 series Launch Date In India: ओप्पो वैश्विक बाजार में अपने रेनो 11 सीरीज स्मार्टफोन का अनावरण करने की तैयारी पर काम कर रहा है। ब्रांड ने हाल ही में मलेशियाई बाजार के लिए प्री-बुकिंग विवरण साझा किया था। अब, जाने-माने टिप्सटर इशान अग्रवाल ने रेनो 11 सीरीज के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन के साथ-साथ भारत में इसकी लॉन्च डेट लीक कर दिया है। टिप्सटर ने एक्स पर अपकमिंग मोबाइल फोन की तस्वीर साझा करते हुए बताया है कि ओप्पो अपने रेनो 11 सीरीज के स्मार्टफोन को भारत सहित ग्लोबल मार्केट में 11 जनवरी को लॉन्च करेगा।

Oppo Reno 11
इशान के मुताबिक, चीन के बाहर रेनो 11 मीडियाटेक डाइमेंशन 1080 चिप से लैस हो सकता है। जबकि, चीन में यह डिवाइस डाइमेंशन 8200 चिप के साथ आता है, जो CPU और GPU दोनों में डाइमेंशन 1080 से बेहतर प्रदर्शन करती है। इसका कैमरा बंप भी अलग होगा, जबकि यह 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। अगर ऐसा होता है तो ये कहना गलत नहीं होगा किस चीनी वर्जन के मुकाबले ग्लोबल मार्केट में रेनो 11 सीरीज कमजोर साबित होगा।

Oppo Reno 11 Pro
रेनो 11 प्रो को लेकर इशान ने उल्लेख किया है कि रेनो 11 प्रो में या तो डाइमेंशन 8200 या स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिप हो सकती है, और दोनों फास्ट 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि दोनों फोन में 32MP टेलीफोटो कैमरा होगा और एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे।

Oppo Reno 11 और Oppo Reno 11 Pro (चीनी मॉडल) के स्पेसिफिकेशन
प्रो मॉडल में 2772 x 1240 पिक्सेल रिजॉल्यूशन, 450 PPI और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ एक 6.74-इंच कर्व्ड OLED डिस्प्ले है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसे LPDDR5x रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रावाइड लेंस और एक 32MP 2x टेलीफोटो स्नैपर शामिल है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 32MP जूम कैमरा सेंसर है। 4,700mAh बैटरी और 80W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित नवीनतम ColorOS 14 पर काम करता है। 

दूसरी ओर, ओप्पो रेनो 11 में FHD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 10-बिट HDR10+ पैनल के साथ 6.7-इंच कर्व्ड OLED डिस्प्ले है। यह मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 द्वारा संचालित है जिसे LPDDR5x रैम, UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। कैमरे के मोर्चे पर इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 32MP 2x टेलीफोटो शामिल है। 67W SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग और 4,800mAh की बैटरी के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन Android 14 पर आधारित ColorOS 14 पर चलता है।

5379487