Logo
Oppo Reno 11F 5G Full Specification revealed: ओप्पो ने हाल ही में अपने रेनो 11 और रेनो 11 प्रो स्मार्टफोन को भारत सहित अन्य देशों में लॉन्च किया है। अब, ब्रांड इस सीरीज में एक और नया डिवाइस पेश करने वाला है, जिसके स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं।

Oppo Reno 11F 5G Full Specification revealed: ओप्पो ने हाल ही में भारत सहित अन्य देशों में अपने रेनो 11 और रेनो 11 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च किया। अब, कहा जा रहा है कि कंपनी इस सीरीज में एक नया स्मार्टफोन जुड़ने वाला है। यह अपकमिंग फोन रेनो 11 एफ 5जी (Oppo Reno 11F 5G) होने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो इंडोनेशिया में यह फोन प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गया है और संभावना है कि इसकी शिपिंग 24 फरवरी से शुरू होगी। आधिकारिक लॉन्च से पहले ओप्पो रेनो 11 एफ के फुल स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं।

Oppo Reno 11F 5G: डिजाइन, स्पेसिफिकेशन
रेनो 11 F में 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले होगा जो FHD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2160Hz PWM डिमिंग और 10-बिट कलर को सपोर्ट करता है। आगे की तरफ, इसमें 32-मेगापिक्सल Sony IMX615 सेल्फी कैमरा, और इसके रियर में एक ओमनीविजन OV64B मेन कैमरा, एक 8 मेगापिक्सल Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल ओमनीविजन OV02B10 मैक्रो कैमरा है।

OPPO Reno 11 F 5G Specification
OPPO Reno 11 F 5G Specification

हुड के तहत, रेनो 11 एफ 5जी में डाइमेंशन 7050 चिपसेट द्वारा संचालित होगा जिसे 8 जीबी रैम, 8 जीबी वर्चुअल रैम और 256 जीबी स्टोरेज से जुड़ा है। इसमें 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलेगी, जो बेहतरीन बैकअप प्रदान करेगी। डिवाइस ColorOS 14-आधारित एंड्रॉयड 14 पर चलेगा।

यह भी पढ़ेंः 120Hz डिस्प्ले, 64MP कैमरा, 67W फास्ट चार्जिंग वाले POCO X6 और X6 Pro की सेल शुरू, अलग से मिल रहा 2000 रुपये का बैंक डिस्काउंट

अंत में, यह IP65-रेटेड डस्टप्रूफ और वॉटर-रेसिस्टेंट चेसिस से लैस होगा और इसमें सिक्योरिटी के लिए फिंगर प्रिंट सेंसर है। डिवाइस पिंक, ग्रीन और ब्लू कलर ऑप्शन में आएगा। फिलहाल डिवाइस की कीमत के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। साथ ही कंपनी की ओर से फोन के भारतीय बाजार में लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Oppo Reno 11 Series के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।

5379487