Logo
Oppo Reno 12, Reno 12 Pro Launch: ओप्पो ने अपनी रेनो 12 सीरीज को लॉन्च कर दिया। लाइनअप में दो मॉडल पेश किए गए हैं, जिसमें बेस Oppo Reno 12 और टॉप मॉडल Oppo Reno 12 Pro शामिल है। यहां इन दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत की जानकारी है।

Oppo Reno 12, Reno 12 Pro Launch: ओप्पो ने आखिरकार आज यानी 23 मई को चीन में रेनो 12 सीरीज को लॉन्च कर दिया। लाइनअप में रेनो 12 और रेनो 12 प्रो मॉडल शामिल हैं, जो कई एडवांस फीचर्स से लैस आते हैं। दोनों फोन में कर्व्ड OLED डिस्प्ले, 50MP ट्रिपल कैमरा और भी बहुत कुछ है। आइए दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन, कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Oppo Reno 12 और Reno 12 Pro के स्पेसिफिकेशन
सबसे पहले बेस मॉडल की बात करें तो इसमें 1.5K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 1200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस के साथ 2160Hz PWM डिमिंग के साथ लंबा 6.7-इंच कर्व्ड OLED डिस्प्ले है। हुड के तहत, रेनो 12 मीडियाटेक डाइमेंशन 8250 स्टार स्पीड एडिशन SoC से लैस है, जिसे 16GB तक रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इस डिवाइस को पावर देने वाला 5,000mAh की बैटरी है, जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

कैमरे के मोर्चे पर, इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS (Sony LYT-600) के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए आपको फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा, जिससे आप साफ-सुथरी तस्वीरें कैप्चर कर सकते हैं। यह एंड्रॉयड 14 ओएस आधारित ColorOS 14 कस्टम स्किन पर चलता है।

अन्य खासियतों में, आपको Oppo Reno 12 में एक आईआर ब्लास्टर, एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP65 रेटिंग, स्टीरियो स्पीकर, ब्लूटूथ 5.4, वाई-फाई 6 शामिल हैं।

अब बात करें, OPPO Reno 12 Pro की तो आपको इस फोन में 6.7 इंच बड़ी कर्व्ड OLED डिस्प्ले मिलेगा, जो FHD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 2160Hz PWM डिमिंग और 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। हुड के तहत, रेनो 12 प्रो डाइमेंशन 9200+ स्टार स्पीड एडिशन चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसे 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। रेनो 12 प्रो में 5,000mAh की बड़ी बैटरी पैक है, जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कैमरे के लिए, ओप्पो रेनो 12 प्रो में OIS के साथ 50 मेगापिक्सल Sony IMX890 सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो शूटर है। बेस मॉडल की तरह प्रो वेरिएंट में भी 50 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है। डिवाइस एंड्रॉयड 14 ओएस आधारित ColorOS 14 कस्टम स्किन आउट ऑफ द बॉक्स चलता है।

अन्य खासियतों में आपको, ओप्पो रेनो 12 प्रो में ब्लूटूथ 5.4, IP65 पानी और धूल प्रतिरोध, स्टीरियो स्पीकर, वाई-फाई 6, इन्फ्रारेड सेंसर, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसी सुविधाएं शामिल हैं।

Oppo Reno 12, Reno 12 Pro: कीमत और उपलब्धता
रेनो 12 और रेनो 12 प्रो दोनों चीन में कई कलर ऑप्शन में आते हैं। बेस वेरिएंट सिल्वर, ब्लैक और पीच में आता है, जबकि प्रो मॉडल को ब्लैक, पर्पल और गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। दोनों फोन चीन में प्री-ऑर्डर के लिए लिस्टेड हैं, जिनकी पहली सेल 31 मई 2024 को शुरू होगी। दोनों फोन की कीमत इस प्रकार है-

Oppo Reno 12 की कीमत
12GB +256GB: 2,699 युआन (लगभग 31,020 रुपए)
12GB+512GB: 2,999 युआन (लगभग 34,468 रुपए)
16GB+256GB: 2,999 युआन (लगभग 34,468 रुपए)
16GB+512GB: 3,199 युआन (लगभग 37,500 रुपए)

Oppo Reno 12 Pro की कीमत
12GB +256GB: 3,399 युआन (लगभग 39,846 रुपए)
12GB +512GB: 3,699 युआन (लगभग 43,363 रुपए)
16GB +512GB: 3,999 युआन (लगभग 46,880 रुपए)

5379487