Logo
Oppo Reno 12 Series launched in global market: ओप्पो ने ग्लोबली मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन Oppo Reno 12 Series को लॉन्च कर दिया है। ये फोन 6.7 इंच की इनफिनिट व्यू स्क्रीन के साथ कई धांसू AI-पावर्ड फीचर्स के साथ आते हैं।

Oppo Reno 12 Series launched in global market: ओप्पो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Oppo Reno 12 Series को ग्लोबली मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में दो फोन- Oppo Reno 12 Pro और Oppo Reno 12 शामिल है। यह दोनों ही फोन कई AI-संचालित फीचर से लैस है, जो यूजर्स के एक्सपीरियंस को दोगुना बना देंगे। यहाँ हम इस लेटेस्ट डिवाइस के स्पेक्स और कीमत की बारें में आपको डिटेल से बता रहे हैं। 

1. Oppo Reno 12 Pro  (ग्लोबल) स्पेक्स:
Oppo Reno 12 Pro फोन के Nebula सिल्वर कलर वेरिएंट के पीछे एक लहरदार डिज़ाइन है जो बहती हुई लिक्विड मेटल में लहरों जैसा दिखता है। स्पेस ब्राउन और सनसेट गोल्ड कलर ऑप्शन मैट और ग्लॉसी सेक्शन हैं जो रिबन द्वारा डिवाइडेड हैं। नेबुला सिल्वर मॉडल 7.45 मिमी मोटा है और इसका वजन 181 ग्राम है, जबकि अन्य दो कलर ऑप्शन 7.40 मिमी measure हैं और उनका वजन 180 ग्राम है।

सामने की तरफ, डिवाइस में 6.7-इंच OLED FHD+ (2412 × 1080 पिक्सल) कर्व्ड इनफिनिट व्यू स्क्रीन है, जो कर्व्ड और स्ट्रेट स्क्रीन का कॉम्बीनेशन है। फोन में  एक अमेजिंग 93.5% स्क्रीन-टू-बॉडी रेटियो मिलता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है, जिसमें 1200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस, HDR10+ के लिए सपोर्ट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है। डिवाइस को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 द्वारा प्रोटेक्टेड किया गया है। 

हुड के नीचे, डिवाइस में Mali-G615 MC2 GPU के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 7300- एनर्जी 4nm प्रोसेसर है। इसे 12 GB तक LPDDR4X RAM और 512 GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। साथ ही ओप्पो ने एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया है जो 1TB तक की मेमोरी एक्सपेंशन को सपोर्ट करता है। वहीं पावर के लिए Reno 12 Pro में 80W SuperVOOC फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी है। अतिरिक्त सुविधाओं में एक इन्फ्रारेड सेंसर, स्टीरियो स्पीकर और धूल और छींटे प्रतिरोध (IP65) शामिल हैं।

ऑप्टिक्स के लिए, स्मार्टफोन 1/1.95″ सोनी LYT-600 सेंसर, f/1.8 अपर्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के साथ 50MP के मुख्य कैमरे के साथ आता है। प्राइमरी कैमरा को सोनी IMX355 सेंसर, ƒ/2.2 अपर्चर के साथ 8MP 112º अल्ट्रा-वाइड कैमरा और साथ ही सैमसंग JN5 सेंसर के साथ 50MP 2x टेलीफ़ोटो कैमरा, 20x तक डिजिटल ज़ूम के साथ जोड़ा गया है। फ्रंट में, इसमें f/2.0 अपर्चर के साथ 50MP का सैमसंग JN5 सेंसर है।

ढेरों AI-पावर्ड फीचर्स 
जैसा कि ऊपर बताया गया है, ब्रांड ने इस बार डिवाइस में कई AI-पावर्ड फीचर्स जोड़े हैं, तो इसमें AI इरेज़र 2.0 फ़ोटो से अन्वन्टेड वस्तुओं और चीजों को आसानी से हटाने की अनुमति देता है। जबकि AI क्लियर फेस HD क्लियरटी और reduced distortion के साथ ग्रुप शॉट्स को बेहतर बनाता है। AI बेस्ट फेस ग्रुप फ़ोटो में बंद आँखों को अपने आप ठीक कर देता है, और AI स्मार्ट इमेज मैटिंग 2.0 फ़ोटो में क्रिएटिव एलिमेंट्स को जल्दी से काटने और जोड़ने में सक्षम बनाता है। AI स्टूडियो यूजर्स को बैकग्राउंड जोड़ने, हेयरस्टाइल बदलने और एक ही फ़ोटो से शानदार ग्रुप शॉट बनाने की अनुमति देता है।

2. Oppo Reno 12 (ग्लोबल) स्पेक्स:
ओप्पो रेनो 12 प्रो में 6.7 इंच का FHD+ (2412 × 1080 पिक्सल) कर्व्ड OLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 द्वारा सुरक्षित है। यह मीडियाटेक डाइमेंशन 7300-एनर्जी 4nm प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 12GB LPDDR4X रैम और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है, जिसे माइक्रोएसडी के माध्यम से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

रियर कैमरा सेटअप में 1/1.95″ Sony LYT-600 सेंसर, f/1.8 अपर्चर और OIS के साथ 50MP का मुख्य कैमरा, Sony IMX355 सेंसर और ƒ/2.2 अपर्चर के साथ 8MP का 112º अल्ट्रा-वाइड कैमरा और Samsung JN5 सेंसर के साथ 50MP का 2x टेलीफ़ोटो कैमरा शामिल है, जो 20x तक डिजिटल ज़ूम करने में सक्षम है। सेल्फी के लिए, इसमें Samsung JN5 सेंसर, f/2.0 अपर्चर और 4K 30 fps वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 50MP का फ्रंट कैमरा है। डिवाइस में प्रो मॉडल में मौजूद सभी AI कैमरा सुविधाएँ शामिल हैं।

Oppo Reno 12 Series फोन की कीमत और उपलब्धता 
OPPO Reno 12 Pro फोन नेबुला सिल्वर और स्पेस ब्राउन कलर ऑप्शन में आता है, जिसकी कीमत 12GB + 512GB मॉडल के लिए 599 यूरो ( लगभग 53,611 रुपए) है।

दूसरी ओर, Oppo Reno 12 एस्ट्रो सिल्वर और मैट ब्राउन कलर में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 12GB + 256GB मॉडल के लिए 499 यूरो ( लगभग 44,660 रुपए) है। ये मॉडल इस महीने के अंत में यूरोप और यूके में उपलब्ध होने लगेंगे, और धीरे-धीरे अन्य बाजारों में भी उपलब्ध होंगे।

ये भी पढ़ेः- कर लें तैयारी, Vivo ला रहा 6000mAh की धांसू बैटरी वाला सस्ता फोन; लॉन्चिंग से पहले जाने कीमत-फीचर

jindal steel hbm ad
5379487