Logo
Oppo Reno 12 series: ओप्पो 12 जुलाई को भारत में अपने दो नए फोन- ओप्पो रेनो 12 और ओप्पो रेनो 12 प्रो को लॉन्च करेगा। ये दोनों फोन दमदार फीचर्स से लैस हैं।

Oppo Reno 12 series: ओप्पो अपनी रेनो 12 सीरीज को भारतीय बाजार में लॉन्च करने के पूरी तरह से तैयार है। कंपनी ने कहा है कि वह इस लाइनअप को 12 जुलाई को पेश करेगी, जिसमें दो मॉडल- ओप्पो रेनो 12 और ओप्पो रेनो 12 प्रो (Oppo Reno 12 and Oppo Reno 12 Pro) शामिल होंगे। ब्रांड ने इन दोनों फोन को पहले ही वैश्विक स्तर पर लॉन्च कर दिया है, जिससे इसके स्पेसिफिकेशन्स की पुष्टि हो चुकी है। आइए इसके विवरण पर एक नजर डालते हैं।

Oppo Reno 12 और Oppo Reno 12 Pro के स्पेसिफिकेशन
ओप्पो के इन दोनों स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच का बड़ा FHD+ डिस्प्ले है, जो एक फ्लेक्सिबल AMOLED पैनल है। पतले बेजल और 93.5% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो वाला यह डिस्प्ले शानदार गेमिंग और वीडियो अनुभव प्रदान करता है। दोनों डिवाइस डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP65-रेटेड हैं।

ओप्पो रेनो 12 सीरीज के डिवाइस मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 सिस्टम-ऑन-चिप द्वारा संचालित है। इस हार्डवेयर को ओप्पो के AI फीचर्स के साथ जोड़ा गया है, जिसमें AI क्लियर फेस, AI राइटर, AI रिकॉर्डिंग सारांश और AI इरेज़र 2.0 शामिल हैं।

कैमरे की बात करें तो ओप्पो रेनो 12 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर, 2x जूम के लिए सैमसंग JN5 सेंसर का उपयोग करने वाला 50MP टेलीफोटो कैमरा और 8MP Sony IMX 355 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल है।

यह भी पढ़ेंः 10 हजार से कम में लाएं तगड़ा Smartphone, मिलेगा 50MP कैमरा और 5,000mAh बैटरी

दूसरी ओर, स्टैण्डर्ड ओप्पो रेनो 12 में टेलीफोटो की जगह 2MP मैक्रो लेंस है, लेकिन प्रो मॉडल की तरह बेस मॉडल में भी 50MP प्राइमरी सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस बरकरार है। सेल्फी के लिए, प्रो मॉडल में 50MP कैमरा है, जबकि स्टैण्डर्ड मॉडल में 32MP सेंसर है। इन कैमरों की मदद से शानदार फोटोग्राफी किया जा सकता है।

46 मिनट में फुल चार्ज होगा फोन
दोनों मॉडल 80W SUPERVOOC वायर्ड चार्जिंग के लिए 5000mAh की बैटरी पैक करते हैं। चार्जिंग स्पीड को लेकर कंपनी दावा करती है कि जिवाइस केवल 46 मिनट में 0% से पूरा चार्ज हो जा जाते हैं।

Oppo Reno 12 Pro सनसेट गोल्ड और स्पेस ब्राउन कलर में आता है, जिसमें दो टोन वाला बैक पैनल है। वेनिला मॉडल सनसेट पीच, मैट ब्राउन और एस्ट्रो सिल्वर में उपलब्ध है।

वर्तमान में भारतीय कीमत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। उम्मीद है कि कंपनी लॉन्च के दिन ही दोनों फोन की कीमत से पर्दा उठाएगी।

5379487