Logo
Oppo Reno 12F 4G Launch: ओप्पो ने अपने Reno 12F 5G स्मार्टफोन का नया 4G वेरिएंट लॉन्च किया है। कंपनी ने इस फोन को AI फीचर और स्नैपड्रैगन 685 प्रोसेसर के साथ पेश किया है। आइए इसके बारे में जानते हैं सबकुछ।

Oppo Reno 12F 4G Launch: ओप्पो ने अपने Reno 12F 5G स्मार्टफोन का नया 4G वेरिएंट लॉन्च किया है। कंपनी ने इस नए डिवाइस को AI फीचर और स्नैपड्रैगन 685 प्रोसेसर के साथ पेश किया है। इसमें पावरफुल बैटरी और शानदार कैमरा सेटअप भी है। आइए इसके बारे में जानते हैं सबकुछ।

Oppo Reno 12F 4G भारत में लॉन्च
पिछले महीने, ओप्पो ने डाइमेंशन 6300 चिप के साथ Oppo Reno 12F 5G  को लॉन्च किया था। अब, ब्रांड ने इस डिवाइस का 4G वेरिएंट भी पेश किया है। नया डिवाइस कंपनी की ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्ट है। हालांकि ओप्पो ने नए 4G फोन की कीमत से अभी पर्दा नहीं उठाया है, लेकिन आधिकारिक लिस्टिंग ने इसके स्पेसिफिकेशन की पुष्टि हो गई है।

Oppo Reno 12F 4G के स्पेसिफिकेशन
सबसे पहले डिवाइन की बात करें तो ओप्पो रेनो 12F का डायमेंशन 163.1 x 75.8 x 7.76mm और वजन 187 ग्राम है। स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें तो इसमें सामने की तरफ 6.67 इंच का फ्लैट AMOLED पैनल है जो FHD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2100 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है। स्क्रीन को AGC DT-Star 2 द्वारा सिक्योर किया गया है, और इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर है।

Reno 12F 4G फोन स्नैपड्रैगन 685 चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसे LPDDR4x रैम, UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन को पावर देने वाला 5,000mAh की बड़ी बैटरी पैक है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह Android 14 और ColorOS 14.1 पर काम करता है।

मिलेगा शानदार कैमरा सेटअप
फोटोग्राफी के लिए आपको Reno 12F 4G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

इस फोन की सबसे बड़ी खासियतों में से एक इसमें मिलने वाले AI फीचर्स हैं। आपको इस डिवाइस में AI इरेजर, AI स्टूडियो, AI स्मार्ट इमेज मैटिंग 2.0 और AI लिंक बूस्ट जैसे Oppo AI फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा। अन्य खासियतों में इसमें डुअल सिम, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.0, USB-C, डुअल स्पीकर और IP64-रेटेड चेसिस जैसी अन्य सुविधाएं हैं।

अंत में, आपको बता दें कि ओप्पो रेनो 12F 4G को दो वेरिएंट- 8GB+256GB और 8GB+512GB में पेश किया गया है। यह तीन कलर ऑप्शन- एम्बर ऑरेंज, ऑलिव ग्रीन और मैट ग्रे में उपलब्ध होगा। उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इसकी कीमत और सेल डेट की जानकारियां साझा कर सकती है।

5379487