Logo
Oppo Reno12 5G Series launched in India soon: ओप्पो अपने बिल्कुल नए फोन Oppo Reno12 5G Series को भारत में जल्द ही लॉन्च कर सकता है। लॉन्चिंग से पहले फोन का लैंडिंग पेज फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गया है।

Oppo Reno12 5G Series launched in India soon: Oppo भारतीय मार्केट में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Oppo Reno12 5G Series को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस सरीज में Oppo Reno12 5G और Oppo Reno12 Pro 5G फोन शामिल है। बता दें, ब्रांड Oppo Reno12 5G Series को पहले चीनी मार्केट में लॉन्च कर चुकी हैं।

अब ओप्पो इस सीरीज को भारतीय मार्केट में पेश करने जा रहा है। लॉन्चिंग से पहले इन अपकमिंग फोन का लैंडिंग पेज फ्लिपकार्ट की साइट पर लाइव हो गया है। इस लिस्टिंग से डिवाइस के मुख्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स का खुलासा हो गया है। यदि आप भी इस फोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो एक बार फोन के स्पेसिफिकेशन को देख सकते हैं। 

Oppo Reno12 5G Series के स्पेसिफिकेशन (ग्लोबली वेरिएं) 
ब्रांड Oppo Reno12 5G Series को MediaTek Dimensity 7300-Energy प्रोसेसर के साथ पेश करेगा। इसमें 6.7 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसे (2412 x 1080) पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz तक रिफ्रेश रेट और 1200nits पीक ब्राइटनेस के साथ जोड़ा गया है। दोनों ही डिवाइस को 12GB + 256GB, 12GB + 512GB वेरिएंट के साथ पेश किया गया हैं, जिसमें LPDDR4X रैम टाइप और UFS 3.1 स्टोरेज मिलता है।

बात करें ऑप्टेक्स की तो, Reno12 फोन में 50MP OIS supported प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस मिलता है। साथ ही फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 2MP का मैक्रो लेंस और 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा Reno12 Pro में 50MP टेलीफोटो लेंस और 50MP सेल्फी कैमरा मिलता है। वहीं दोनों फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी औऱ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। साथ ही इन अपकमिंग फोन में यूजर्स को ढेरों एआई फीचर्स भी मिलने वाले हैं। 


ये भी पढे़ः- Meizu Note 21 Series फोन जल्द होगा लॉन्च: M411H मॉडल नंबर के साथ FCC पर हुआ स्पॉट; जानें फीचर 

5379487