Logo
Amazon Sale: अमेजन की दिवाली सेल में iQOO Z9x 5G फोन पर भारी बचत का मौका मिल रहा है। सेल में फोन की कीमत 18,999 रुपए से घटकर सिर्फ 12,000 रुपए रह जाती है।

Amazon Sale: क्या आप अपने लिए कोई बजट फ्रेंडली 5G स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं, तो आपके लिए iQOO Z9x 5G फोन एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। अमेजन दिवाली सेल से आप इस फोन को महाबचत के साथ अपना बना सकते हैं। फोन में दमदार प्रोसेसर के साथ शानदार कैमरा मिलता है। यदि आप इस फोन को लेने का प्लान कर रहे हैं तो ये एकदम सही समय है। क्योंकि अमेजन सेल में फोन पर छूट के साथ एडिशनल बैंक डिस्काउंट के साथ-साथ एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। आइए फोन का ऑफर प्राइस और फीचर्स विस्तार से जानते हैं...    

iQOO Z9x 5G का ऑफर प्राइस 
आइक्यू का यह 5जी फोन अमेजन सेल में 26 प्रतिशत की छूट के साथ बिक रहा है। सेल में फोन की कीमत 18,999 रुपए से घटकर 13,999 रुपए रह गई है। इतना है नहीं फोन पर 1 हजार रुपए का कूपन डिस्काउंट और चुनिंदा बैंक कार्ड पर अलग से 1 हजार रुपए का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इस प्रकार फोन की अंतिम कीमत केवल 12,000 रुपए रह जाती है। बता दें, फोन पर 13,150 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर और नो कोस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ेः- बंपर डिस्काउंट: 3 हजार से भी कम में खरीदें 10 हजार वाली प्रीमियम घड़ी; Flipkart पर मची लूट  

iQOO Z9x 5G के फीचर्स 

डिस्प्ले - iQOO Z9x फोन में 6.72 इंच की बड़े डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz और 7-लेवल अडैप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोन में 2408×1080 रेजोल्यूशन और 1000 निट्स हाई ब्राइटनेस मोड (HBM) के साथ आपको सीधी धूप में भी साफ़ नज़र आती है। इसके साथ ही iQOO Z9x धूल और पानी के खिलाफ़ IP64 प्रमाणित भी है।

प्रोसेसर - 560K+ AnTuTu स्कोर के साथ 4nm स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 द्वारा संचालित जो आपके फोन को बिना किसी रुकावट के शानदार अनुभव देता है।
रैम और स्टोरेजः- आईक्यू के इस फोन में 6जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलती है।  

बैटरी - 44W फ्लैशचार्ज के साथ 6000mAh अल्ट्रा स्लिम बैटरी वाला फोन आपको सिर्फ़ 30 मिनट की चार्जिंग में 10 घंटे तक का बिंज देता है। सिंगल चार्ज के साथ 2 दिन की बैटरी के साथ, iQOO Z9x 7.99mm स्लिम डिज़ाइन के साथ आता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम: यह फोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित फनटच ओएस 14 पर रन करता है, जो 2 साल के एंड्रॉइड और 3 साल के सुरक्षा अपडेट के साथ आता है।

कैमरा- फोन में फोटोग्राफी के लिए 50MP का मेन कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलता है। वही सेल्फी के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा है।

  


  

jindal steel jindal logo
5379487