Logo
OnePlus भारत में अपनी 11वीं सालगिराह मना रहा है। इस मौके पर कंपनी अपने तमाम डिवाइस पर भारी छूट ऑफर कर रही है। यहां हम OnePlus 12 के डिस्काउंट ऑफर के बारें में बता रहे हैं।

OnePlus 11th anniversary: वनप्लस भारतीय स्मार्टफोन बाजार में 11 साल सफलतापूर्वक पूरे करने पर अपने ग्राहकों के लिए '11वीं एनिर्वसरी' नामक सेल लेकर आया है। इस सेल के तहत वनप्लस के तमाम स्मार्टफोन और वेयरिंग डिवाइस पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है।

यदि आप वनप्लस का नया फोन लेने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके पास यह सुनहरा अवसर है। यहां हम आपके लिए वनप्लस की 11th anniversary सेल से OnePlus 12 को लेकर आए है। जिसे इस समय 11 हजार रुपए के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। फोन में Hasselblad Camera System और दमदार प्रोसेसर मिलता है। यहां फोन का ऑफर डिस्काउंट और फीचर्स के बारें में विस्तार से बता रहे हैं। आइए जानें... 

OnePlus 12 ऑफ़र प्राइस  
वनप्लस सेल के दौरान OnePlus 12 का 12GB RAM और 256GB वाला मॉडल ताबड़तोड़ छूट के साथ मिल रहा है। फोन का ओरिजनल प्राइस 64,999 रुपए है, जबकि ग्राहक सेल में फोन को केवल 58,999 रुपए में खरीद सकते है।

इतना ही नहीं फोन को ICICI, वन कार्ड और RBL बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदने पर फोन पर 7 हजार रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल जाता है। इससे फोन की कीमत महज 53,999 रुपए रह जाती है। ध्यान दें, यह ऑफर डिस्काउंट लिमिटेड टाइम (18 दिसंबर) तक ही वैलिड है। इसलिए बिना देरी किए फटाफट फोन के फीचर्स भी देख लें।  

ये भी पढ़ेः- Oppo A5 Pro: 12GB रैम और IP69 वाले ड्यूरेबल फीचर्स के साथ 24 दिसंबर को होगा लॉन्च; पानी-धूल से भी रहेगा सेफ

OnePlus 12 के फीचर्स 
वनप्लस 12 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.82-इंच QHD+ 2K OLED डिस्प्ले है। इसके साथ आपको 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस भी मिलती है। यह हैंडसेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट द्वारा संचालित है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह Android-14-आधारित OxygenOS 14 पर चलता है।

कैमरे की बात करें तो वनप्लस 12 में ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप है। कैमरा सेटअप में 50MP का प्राइमरी सेंसर, 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा वाला 64MP का OV64B सेंसर और 48MP का IMX581 अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है। आगे की तरफ आपको 32MP का सेल्फी शूटर मिलता है। आखिर में, वनप्लस 12 स्मार्टफोन में 5400mAh की बैटरी है और यह 100W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। 

5379487