Logo
Pixel 9 vs Honor 200 Pro: गूगल ने पिक्सल 9 फोन को लॉन्च कर दिया है, जिसका मुकाबला Honor 200 Pro से है। दोनों स्मार्टफोन दमदार फीचर्स पेश करते हैं। यहां देखें comparison...

Pixel 9 vs Honor 200 Pro: गूगल ने नए पिक्सल 9 सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। लाइनअप में कुल चार मॉडल शामिल है। इसका स्टैंडर्ड वेरिएंट Google Pixel 9 है, जिसका मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए Honor 200 Pro से हो सकता है। ऐसे में हम आपके लिए इन दोनों प्रीमियम स्मार्टफोन के कंपैरिजन लेकर आए हैं, जिससे आपको किसी एक बेहतरीन फोन के चुनाव करने में परेशानी न हो। तो आइए, इन दोनों स्मार्टफोन्स की तुलना करें और जानें कि कौन सा आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।

Pixel 9 vs Honor 200 Pro: डिस्प्ले और डिजाइन
Honor 200 Pro में 6.78 इंच का FHD+ टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120 Hz का रिफ्रेश रेट है। दूसरी तरफ, Google Pixel 9 में 6.3 इंच का Actua OLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz से 120Hz के बीच है। दोनों ही फोन्स में आपको बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी मिलेगी, लेकिन Pixel 9 का OLED डिस्प्ले और Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन इसे थोड़ा आगे ले जाता है।

Pixel 9 vs Honor 200 Pro: परफॉरमेंस और सॉफ्टवेयर
Honor 200 Pro में 12GB RAM और Android 14 पर आधारित MagicOS 8 मिलता है, जबकि Pixel 9 Tensor G4 SoC और Titan M2 सिक्योरिटी प्रोसेसर के साथ Android 14 के लेटेस्ट वर्शन पर काम करता है। इसके साथ ही Pixel 9 सात साल के OS अपडेट्स और सिक्योरिटी पैच के साथ आता है। यहां भी पिक्सल 9 आगे निकल जाता है।

Pixel 9 vs Honor 200 Pro: कैमरा सेटअप
कैमरे की बात करें तो Honor 200 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का एक और कैमरा शामिल है। वहीं, Pixel 9 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा और दूसरा 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा शामिल है। Pixel 9 के कैमरा में AI फीचर्स जैसे Magic Eraser, Best Take और Night Sight मिलते हैं, जो फोटोग्राफी अनुभव को और बढ़ाते हैं।

Pixel 9 vs Honor 200 Pro: बैटरी और चार्जिंग
ऑनर 200 प्रो में 5200mAh की बड़ी बैटरी है, जो 100W फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। दूसरी ओर, Pixel 9 में 4700mAh की बैटरी है, जो 45W फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। दोनों ही फोन्स की बैटरी लाइफ शानदार है, लेकिन चार्जिंग स्पीड के मामले में Honor 200 Pro आगे है।

Pixel 9 vs Honor 200 Pro: कीमत
कीमत की बात करें, तो Honor 200 Pro की कीमत भारत में ₹47,999 से शुरू होती है, जबकि Google Pixel 9 की कीमत ₹79,999 है। अगर बजट कम है, तो आपके लिए Honor 200 Pro एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।

कौन आपके लिए हो सकता है बेस्ट?
अगर आप एक हाई-एंड स्मार्टफोन की तलाश में हैं, जिसमें बेहतरीन कैमरा और अपडेट्स की गारंटी हो, तो Google Pixel 9 को अपना बना सकते हैं। वहीं, अगर आपकी बजट कम है और एक प्रीमियम फीचर्स वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो Honor 200 Pro एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

5379487