POCO C71 Launch: पोको ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन POCO C71 लॉन्च कर दिया है। यह फोन ₹6,499 की शुरुआती कीमत पर आता है और इसमें 6.88-इंच के 120Hz डिस्प्ले और 5200mAh की लंबी चलने वाली बैटरी है। आइए जानते हैं इसकी खास विशेषताएं:
POCO C71 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर
- डिस्प्ले: 120Hz रिफ्रेश रेट, 600 निट्स पीक ब्राइटनेस वाला 6.88-इंच HD+ डिस्प्ले, जिसमें वेट टच सपोर्ट (गीले हाथों में भी काम करेगा)।
- पावरफुल परफॉर्मेंस: यूनिसोक T7250 प्रोसेसर।
- वेरिएंट: 6GB RAM + 6GB वर्चुअल RAM।
- ऑपरेटिंग सिस्टम: Android 15 (2 साल के OS अपडेट का वादा)।
- कैमरा सेटअप: 32MP मेन कैमरा और 8MP सेल्फी कैमरा।
- बैटरी: 15W फास्ट चार्जिंग के साथ 5200mAh की बड़ी बैटरी।
- अन्य फीचर: वाटर रेजिस्टेंट (IP52) रेटिंग।
POCO C71: कीमत और उपलब्धता
इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें 4GB + 64GB मॉडल की कीमत ₹6,499 है, जबकि 6GB + 128GB मॉडल की कीमत ₹7,499 है।
खास बात ये है कि एयरटेल एक्सक्लूसिव ऑफर के तहत यह ₹5,999 (केवल एयरटेल यूजर्स के लिए) की शुरुआती कीमत पर मिलेगा। फोन 8 अप्रैल से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। यह पावर ब्लैक, डेजर्ट गोल्ड और कूल ब्लू कलर वेरिएंट में लॉन्च हुआ है।