Logo
Poco C71 Launched: पोको का नया सस्ता फोन C71 भारत में 4 अप्रैल को लॉन्च होगा। हैंडसेट की कीमत 7 हजार से कम है। इसमें 5,200mAh की दमदार बैटरी मिलेगी।

Poco C71 Launched: पोको इंडिया में अपना नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन, Poco C71 को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी पिछले कुछ समय से स्मार्टफोन को टीज कर रही है। इससे Poco C71 के बारे में काफी जानकारी सामने आई है। कंपनी ने पुष्टि की है कि एंट्री-लेवल स्मार्टफोन में 5,200mAh की बैटरी होगी, जो पोको के अनुसार इस सेगमेंट की अब तक की सबसे बड़ी बैटरी होगी। स्मार्टफोन 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा और बॉक्स में 15W चार्जिंग एडॉप्टर के साथ आएगा।

दिलचस्प बात है कि, कंपनी इस फोन को भारत में ₹7,000 से कम कीमत पर लॉन्च करेगी। आइए अब हैंडसेट की लॉन्चिंग डेट, बैटरी, कैमरा समेत अन्य डिटेल पर एक नजर डालें।  

Poco C71: इंडिया लॉन्च डेट 
पोको का एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Poco C71 भारत में 4 अप्रैल को लॉन्च होगा। यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट और पोको की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। यह फोन इंडिया में 3 दिनों बाद दोपहर 12 बजे से खरीद के लिए उपलब्ध होगा, जिसमें आपको पावर ब्लैक, कूल ब्लू और डेजर्ट गोल्ड कलर ऑप्शन मिलेंगे​। लॉन्चिंग से पहले फोन Flipkart पर एक माइक्रोसाइट भी लाइव कि है, जिससे फोन की कीमत का भी खुलासा हो गया है। माइक्रोसाइट के मुताबिक फोनम की कीमत ₹7,000 से कम होगी।  

ये भी पढ़े-ः 7,300mAh बैटरी वाला Vivo का धाकड़ फोन लॉन्च: दमदार प्रोसेसर और 32MP सेल्फी कैमरा से है लैस, जानें कीमत

Poco C71: बजट दाम में मिलेंगे धाकड़ फीचर्स 
स्मार्टफोन में 6.88-इंच की डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ कई शानदार फीचर्स है। पावर के लिए हैंडसेट में 5,200mAh की बैटरी, जो इस सेगमेंट में सबसे बड़ी बैटरियों में से एक है। साथ ही इसमें 15W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। ​

इतना ही नहीं, फोन में 32MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। साथ ही फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। यह हैंडसेट Android 15 बेस्ड प्रोसेसर पर रन करता है। खास बात है कि इस सस्ते फोन में ग्राहकों को 2 वर्षों के एंड्रॉइड अपडेट और 4 वर्षों की सुरक्षा अपडेट भी मिलेंगे। साथ ही फोन में पर्याप्त स्टोरेज के लिए 12GB RAM (6GB + 6GB एक्सटेंडेड RAM) और इसे 2TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज उपलब्ध है।​

नए Poco C71 फोन में IP52 रेटिंग की भी सुविधा उपलब्ध है, जो हल्की धूल और पानी से सुरक्षा प्रदान करती है।​ अन्य़ विशेषताओं में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर 3.5mm हेडफोन जैक, और ड्यूल वाई-फाई बैंड समर्थन जैसी सुविधाओं शामिल है। यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट और पोको की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। 

5379487