Logo
POCO C75 5G Launched Soon: पोको अपना नया फोन POCO C75 5G को जल्द ही लॉन्च कर सकता है। कहा जा रहा है कि यह फोन Redmi A4 5G का रीब्रांडेड वर्ज़न हो सकता है।

POCO C75 5G Launched Soon: पोको अपना नया बजट फ्रेंडली फोन POCO C75 5G  को लाने की तैयारी कर रहा है। इस अपकमिंग हैंडसेट को लेकर चर्चाएं तेज है। इस बीच 91 मोबाइल्स की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक इस अपकमिंग को स्मार्टफोन को MIUI ROM वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। इस साइट से पता चलता है कि यह डिवाइस भारतीय वेरिएंट के लिए मॉडल नंबर 24116PCC1I के साथ पेश किया जाएगा है और यह HyperOS 1 के साथ आएगा, जो Android 14 पर आधारित है। 

इसके अलावा, 91मोबाइल्स ने इंडस्ट्री के सूत्रों का हवाला देते हुए दावा किया है कि डिवाइस Redmi A4 5G का रीब्रांडेड वर्ज़न होगा। बता दें कि Redmi A4 5G भारत में सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन में से एक है, जिसे 20 नवंबर, 2024 को लॉन्च किया जाएगा। अगर यह बात सही होती है, तो  POCO C75 5G के स्पेसिफिकेशन संभवतः Redmi A4 5G के समान होंगे। 

ये भी पढ़ेः- Amazon Black Friday Sale: 75 हजार का Samsung Galaxy S24 खरीदने पर होगी 30 हजार की भारी बचत; इतने दिन का है मौका

बता दें, ब्रांड इससे पहले दिसंबर 2023 में C सीरीज में अपना आखिरी फोन POCO C65 को पेश किया था। उम्मीद की जा रही है कि यह फोन भी अपने पिछले फोन की तरह बजट कीमत पर पेश किया जाएगा।

POCO C65 के फीचर्स 

  • डिस्प्ले: पोको के इस फोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले है, जो 1600 x 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ पेश कर सकता है। 
  • चिपसेट:  यह फोन MediaTek Helio G85 चिप से लैस है, जो यूजर्स की सभी जरूरतों को पूरा करनी क्षमता रखता है। 
  • RAM और स्टोरेज: फोन में  दो स्टोरेज ऑप्शन है। इसमें 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज और  6GB RAM+128GB इंटरनल स्टोरेज है। 
  • कैमरा सेटअप: फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा,  2MP Depth सेंसर कैमरा है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 8MP का कैमरा है। 
  • बैटरी: पावर के लिए फोन में 5000mAh बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। 
  • कनेक्टिविटी: फोन में 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth 5.0, GPS, USB Type-C, 3.5mm हेडफोन जैक कनेक्टिविटी ऑप्शन है। 
5379487