Logo
Poco C75 launch date confirmed: पोको अपना नया सस्ता स्मार्टफोन POCO C75 को 25 अक्टूबर को लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस अपकमिंग हैंडसेट में 50MP कैमरा और 5,160mAh की बड़ी बैटरी होगी।

Poco C75 launch date confirmed: पॉपुलर ब्रांड पोको अपनी मिड रेंज सेगमेंट लाइनअप में एक नया स्मार्टफोन जोड़ने की प्लानिंग कर रहा है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पोको एक नए एंट्री-लेवल फोन पर काम कर रहा है जिसका नाम Poco C75 है। ब्रांड ने अब आधिकारिक तौर इस अपकमिंग डिवाइस की लॉन्च डेट की पुष्टि कर दी है। इतना ही नहीं लॉन्च से पहले, पोको ने डिवाइस की शुरुआती कीमत का भी खुलासा किया है। यहां हम इस अपकमिंग हैंडसेट की कीमत-फीचर्स और लॉन्च डेट बता रहे हैं। 

Poco C75 की इस दिन होगी एंट्री 
पोको अपने लेटेस्ट Poco C75 स्मार्टफोन को 25 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन को दो स्टोरेज ऑप्शन- 6GB+128GB और 8GB+256GB के साथ आएगा। Poco C75 के बेस वैरिएंट की कीमत  $109 (लगभग 9,164 रुपए) और 8GB+256GB वैरिएंट की कीमत $129 (लगभग 10,846 रुपए) होगी। इसे ब्लैक, सिल्वर और ग्रीन जैसे शेड्स में बेचा जाएगा। सभी कलर वेरिएंट में डुअल-टोन फिनिश है। चलिए अब एक नजर अपकमिंग हैंडसेट के फीचर्स पर भी डाल लेते हैं। 

ये भी पढ़ेः- AI क्रांति की शुरुआत: भारत-NVIDIA मिलकर बना सकते हैं नई एआई चिप, सरकार को भेजा प्रस्ताव

Poco C75 स्पेसिफिकेशन 
अपकमिंग पोको C75 हैंडसेट में 6.88-इंच की बड़ी डिस्प्ले और 5,160mAh की बड़ी बैटरी की पुष्टि की गई है। C75 में पीछे की तरफ एक गोल कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें AI-संचालित 50-मेगापिक्सल का डुअल-कैमरा सिस्टम है।

पोको C75 6 GB / 8 GB RAM और 128 GB / 256 GB बिल्ट-इन स्टोरेज के साथ आएगा। सुरक्षा के लिए, इसमें साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा है। ऊपर दी गई तस्वीर से यह भी पुष्टि होती है कि डिवाइस के ऊपरी किनारे पर 3.5mm ऑडियो जैक है।

अन्य रिपोर्ट्स के अनुसार, पोको C75 का 6.88-इंच LCD पैनल HD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इसमें 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और पीछे की तरफ 50-मेगापिक्सल + 0.08MP का डुअल-कैमरा सेटअप होगा। डिवाइस को मीडियाटेक हीलियो G85 चिप पावर देगी और यह USB-C के ज़रिए 18W चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसमें NFC कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने की भी उम्मीद है।

5379487