Poco F6 Deadpool Limited Edition Launch: पोको ने अपने F6 स्मार्टफोन का डेडपूल लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया। यह पोको का पहला स्पेशल एडिशन फोन है और यह केवल भारतीय ग्राहकों के लिए है। यह नया स्मार्टफोन 12GB रैम, 50MP कैमरा सहित और भी कई दमदार फीचर्स के साथ आता है। आइए जानते हैं कीमत, लॉन्च ऑफर, सेल डेट और स्पेसिफिकेशन।
Poco F6 Deadpool Limited Edition Launch: कीमत, सेल डेट और उपलब्धता
पोको ने इस स्मार्टफोन को सिंगल 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है। कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन की कीमत 29,999 रुपये रखी है। फोन 7 अगस्त से फ्लिपकार्ट (Poco F6 Deadpool Limited Edition Flipkart Sale Date) के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Unleash your superpower with the #DeadpoolandWolverine special limited edition #POCOF65G ❤️💛
— POCO India (@IndiaPOCO) July 26, 2024
Sale on 7th August only on #Flipkart Limited Stocks
Know More👉https://t.co/u6cxaKheQa #LFG #GodModeOn #Flipkart pic.twitter.com/56p88sAO4l
Poco F6 Deadpool Limited Edition Launch: स्पेसिफिकेशन और फीचर
फोन के नए स्पेशल एडिशन फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन लगभग स्टैंडर्ड Poco F6 जैसे ही हैं। नए फोन में 6.67-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2712 x 1220 Pixels रेजोल्यूशन के साथ आता है। यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट द्वारा संचालित है और इसे पावर देने वाला 5000mAh की बैटरी है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कैमरे की बात करें तो आपको इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक 8 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। पोको का यह स्पेशल एडिशन फोन Android 14 पर आधारित Hyper OS पर काम करता है।