POCO F7 Series Launch Soon: POCO अपनी पावरफुल F सीरीज का विस्तार करते हुए जल्द ही 3 नए स्मार्टफोन ग्लोबल लॉन्च करने जा रहा हैं। इस सीरीज में POCO F7, POCO F7 Pro और POCO F7 Ultra मॉडल शामिल होंगे। हाल ही में POCO F7 Pro को IMDA सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर स्पॉट किया गया था। इस बीच अब, POCO F7 और POCO F7 Ultra को उसी ऑनलाइन डेटाबेस पर स्पॉट किया गया है। इससे इस लेटेस्ट सीरीज के हैंडसेट की जल्द ही लॉन्चिंग की उम्मीद है।
POCO F7 और POCO F7 Ultra की रिलीज़ करीब?
IMDA सर्टिफिकेशन (MySmartPrice के ज़रिए) पर, दो आने वाले स्मार्टफोन को 24122RKC7G और 2412DPC0AG मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया। हालाँकि सर्टिफिकेशन POCO स्मार्टफोन के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं देता है, लेकिन यह 5G कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ, वाई-फाई और NFC के लिए सपोर्ट की पुष्टि करता है। इसके अलावा, लिस्टिंग से संकेत मिलता है कि POCO F7 सीरीज़ के स्मार्टफोन जल्द ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने वाले हैं।
ये भी पढ़ेः- क्या है आपके शहर का AQI? तुरंत बता देगा Google Maps, जानिए कैसे करेगा काम
POCO F7 और POCO F7 Ultra के नाम पहले ही IMEI डेटाबेस में सामने आ चुके हैं, जिसमें से बाद वाला पहला “अल्ट्रा” ब्रांडेड फोन है। कहा जा रहा है कि POCO F7 Ultra को Redmi K80 Pro के रीब्रांडेड वर्शन के तैर पर लॉन्च किया जा सकता है। बता दें, K80 Pro मॉडल जल्द ही चीनी बाजार में लॉन्च किया जाएगा और इसमें कुछ बेहतरीन स्पेक्स और फीचर्स दिए गए हैं। Redmi K80 Pro में स्नैपड्रैगन 8 एलीट SoC होने की अफवाह है। आगे की तरफ, इसमें 2K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच OLED डिस्प्ले होगा।
ये भी पढ़ेः- OPPO Find X8 Series Launch: मिलेगा ट्रिपल हैसलब्लैड 50MP कैमरा और अल्ट्रा पावरफुल प्रोसेसर, देखें कीमत-फीचर्स
पहले की अफवाहों ने यह भी पुष्टि की है कि POCO F7 Ultra में 6,000mAh की बड़ी बैटरी होगी जो 120W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यह मॉडल वायरलेस फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाला पहला मॉडल भी हो सकता है। आज से पहले, हमने Redmi Turbo 4 को 90W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 3C सर्टिफिकेशन पर देखा था। POCO F7 के रीब्रांडेड Redmi Turbo 4 के रूप में आने की उम्मीद है। यह मॉडल मीडियाटेक डाइमेंशन 8400 SoC, 6000mAh बैटरी पैक, 1.5K रिज़ॉल्यूशन और बहुत कुछ से लैस हो सकता है।