Logo
Poco M6 5G : चीनी टेक कंपनी Poco ने भारत में सबसे सस्ता 5जी फोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन का नाम Poco M6 5G है। इस फोन को 3 वेरिएंट में पेश किया गया है। पढ़ें पूरी खबर...।  

Poco M6 5G : Poco ने इंडियन टेक मार्केट में अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन उतार दिया है। कंपनी की Airtel के साथ साझेदारी करके Poco M6 5G को 8,799 रुपए में लॉन्च किया है। आगे हम आपको इस फोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में अधिक जानकारी देते हैं। 

वेरिएंट और कलर ऑप्शन 
Poco के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट के साथ भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट में 4GB रैम+128GB स्टोरेज, दूसरा वेरिएंट 6GB रैम+128GB स्टोरेज, तीसरा वेरिएटं 8GB रैम+256GB स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। फोन में गैलेक्टिक ब्लैक और ओरियन ब्लू कलर मिलते हैं। 

कैसे होंगे स्पेसिफिकेशन 
फोन में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्लस प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। कंपनी तीन साल तक के सिक्योरिटी अपडेट और दो साल के एंड्रॉइड अपडेट देने का वादा किया है। फोन 6.74 इंच की डिस्प्ले के साथ लाया गया। ये फोन 90 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी दिया गया है।

इसे भी पढ़ें : Oneplus मोबाइल में हुए अपडेट, कैमरा क्वालिटी सुधरने से क्लिक होगी बेहतरीन Photos

फोन को पावर देने के लिए 18 वॉट की तेज चार्जिंग का सपोर्ट करने वाली 5000 एमएएच की बैटरी मिलती है। फोन के बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का मिलता है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। जबकि कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम सपोर्ट, ब्लूटूथ v5.3, वाई-फाई और 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिया गया है।

5379487