Logo
POCO M6 4G Variant Launch Soon: शाओमी ने हाल ही में POCO M6 5G फोन को भारत में लॉन्च किया है। अब, कहा जा रहा है कि कंपनी इस फोन का 4G वेरिएंट पेश करेगा।

POCO M6 4G Variant Launch Soon: शाओमी (Xiaomi) कथित तौर पर वैश्विक बाजारों के लिए POCO M6 4G स्मार्टफोन को लॉन्च करने की योजना पर काम कर रहा है। अमेरिका के FCC और थाईलैंड में NBTC सर्टिफिकेशन साइट्स द्वारा पुष्टि की गई है कि Xiaomi नई POCO लाइनअप जारी करने की योजना बना रही है। लाइनअप में अन्य मौजूदा मॉडलों में Xiaomi POCO M6 Pro 4G और POCO M6 Pro 5G शामिल हैं।

थाईलैंड नियामक के विवरण के अनुसार, Xiaomi POCO M6 4G LTE कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा। इसलिए अनुमान यह है कि Xiaomi डिवाइस को POCO M6 4G के रूप में लॉन्च करेगा। जबकि, इसके 5G वेरिएंट को पहले ही लॉन्च किया जा चुका है।

Xiaomi POCO M6 4G को FCC वेबसाइट पर 2404APC5FG के रूप में देखा गया है। नाम में G पुष्टि करता है कि Xiaomi इस डिवाइस को वैश्विक स्तर पर पेश करेगा। एफसीसी डॉक्यूमेंटेशन के मुताबिक, स्मार्टफोन हाइपरओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा और 4930mAh की बैटरी के साथ आएगा। यह 33W वायर्ड चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है लेकिन उम्मीद है कि डिवाइस 4,930mAh से थोड़ी बड़ी पैक से लैस होगा।

हालांकि, फिलहाल कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस फोन के लॉन्च की तारीख की घोषणा नहीं की है। लेकिन उम्मीद है की शाओमी इस फोन को लॉन्च करने से पहले इसके कुछ स्पेसिफिकेशन का खुलासा करेगा।

POCO M6 5G के बारे में
जहां तक बात POCO M6 5G की है तो भारत में इसके बेस 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपए है। यह मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ चिपसेट द्वारा संचालित है जिसमें 8GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 2.2 इनबिल्ट स्टोरेज है। यह एंड्रॉयड 13-आधारित MIUI 14 के साथ आता है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 6.74-इंच 90Hz HD+ डिस्प्ले है। फोन में 50 मेगापिक्सल AI-सपोर्ट डुअल रियर कैमरा यूनिट और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। पोको एम 6 5जी 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी से लैस है।

5379487