Logo
POCO M6 Plus 5G Launch: पोको ने गुरुवार, 1 अगस्त को भारत में नए M6 Plus 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया। यह 108MP कैमरा, 120Hz डिस्प्ले, 5030mAh सहित कई दमदार फीचर्स के साथ आता है। जानिए कीमत, ऑफर और स्पेसिफिकेशन...

POCO M6 Plus 5G Launch: पोको ने गुरुवार, 1 अगस्त को भारत में नए बजट स्मार्टफोन- पोको M6 प्लस को लॉन्च कर दिया। कंपनी ने इसे ₹11,999 की शुरुआती कीमत पर पेश किया है। नए पोको फोन 120Hz LCD डिस्प्ले, 33W फास्ट चार्जिंग, 108MP रियर कैमरा और 5030mAh की बैटरी के साथ आता है। आइए कीमत, ऑफर और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानते हैं...

POCO M6 Plus 5G Launch: कीमत, ऑफर और उपलब्धता
पहली सेल के दौरान पोको M6 प्लस 6GB रैम और 8GB रैम वेरिएंट में उपलब्ध होगा, जिसकी कीमत क्रमशः ₹11,999 और ₹13,499 होगा। इसमें SBI, HDFC और ICICI बैंक कार्ड का उपयोग करके खरीदारी करने पर ₹1,000 की छूट और 6GB रैम संस्करण के लिए अतिरिक्त ₹5,000 का कूपन डिस्काउंट का लाभ लिया जा सकेगा। डिवाइस को फ्लिपकार्ट के जरिए पेश किया गया है और इसकी पहली सेल 5 अगस्त को शुरू होगी।

POCO M6 Plus 5G Launch: स्पेसिफिकेशन
पोको M6 प्लस में सामने की तरफ 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.79 इंच का LCD डिस्प्ले है, जिसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलता है। डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है और हाई ब्राइटनेस मोड में पीक ब्राइटनेस 550 निट्स है (सामान्य ब्राइटनेस 450 निट्स है)।

यह भी पढ़ें: धड़ाम से गिरा SAMSUNG Galaxy M34 5G का दाम, इतने में ले जाएं घर, चेक करें Offer

फोन को पावर देने वाली 5,030mAh की बैटरी है, जो बॉक्स के अंदर दिए गए 33W चार्जर के माध्यम से फास्ट चार्ज होती है। M6 प्लस Android 14 पर आधारित लेटेस्ट HyperOS पर चलने वाला कंपनी का सबसे सस्ता फोन भी है। कंपनी ने इसे 2 साल के OS अपडेट और 4 साल के सुरक्षा पैच देने का भी वादा कर रही है।

यह भी पढ़ें: Motorola Edge 50 फोन 50MP कैमरा और IP68 रेटिंग के साथ लॉन्च, कीमत जानकर चौंक जाएंगे

यह लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 AE चिपसेट से लैस है, जिसे एड्रेनो A613 GPU के साथ जोड़ा गया है। यह दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है: 6GB RAM/128GB स्टोरेज वैरिएंट और 8GB RAM/128GB स्टोरेज।

यह भी पढ़ें: Lenovo ने लॉन्च किया Yoga Slim 7x, पतला बॉडी जीत लेगा दिल, जानें कीमत

कैमरे की बात करें तो इसमें फोटोग्राफी के लिए 108MP का सैमसंग ISOCELL HM6 सेंसर है, जिसे 2MP मैक्रो सेंसर के साथ जोड़ा गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP का फ्रंट कैमरा है। इस फोन में IR ब्लास्टर के साथ डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP53 रेटिंग मिली है।

5379487