Moto G04 Mobile : Motorola ने अपने नए स्मार्टफोन Moto G04 की लॉन्च डेट को कंफर्म कर दिया है। इसे भारत में 15 फरवरी को पेश किया जाएगा। यह G सीरीज का अपकमिंग बजट स्मार्टफोन है। अगर आपका बजट कम है तो Moto G04 एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
रैम बूस्टर टेक्नोलॉजी का यूज
Moto G04 स्मार्टफोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सपोर्ट दिया जाएगा। फोन में रैम बूस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 4 जीबी रैम और 8 जीबी वर्चुअल रैम दी जाएगी। फोन में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट है। मोटो G04 स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर चलता है। इसमें IP52 रेटिंग दी जाएगी, जिससे फोन पानी और धूल में जल्दी खराब नहीं होगा। Moto G04 स्मार्टफोन चार कलर ऑप्शन में आएगा। फोन काफी हल्का और पतला होगा।
Brace yourself for the all-new #MotoG04! With its sleek design and stunning aesthetics, this phone is set to turn heads.
— Motorola India (@motorolaindia) February 10, 2024
Launching on 15th Feb @Flipkart, https://t.co/azcEfy2uaW, and leading retail stores.#ChhaaJaoge pic.twitter.com/tGFuoeYDsj
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
इस मोबाइल के फीचर्स की बात करें तो Moto G04 स्मार्टफोन में 6.6 एचडी प्लस इंच डिस्प्ले दी जाएगी, जो 90Hz रिफ्रेश रेस सपोर्ट के साथ आएगी। फोन में Unisoc SoC चिपसेट सपोर्ट दिया गया है। फोन में 16MP रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के फ्रंट में 5MP कैमरा दिया जाएगा। फोन डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट करेगा।
इतनी होगी कीमत
फोन को 7.99 मिमी थिकनेस के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी जाएगी। साथ ही फोन में 10W चार्जिंग को सपोर्ट दिया जाएगा। Moto G04 स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट और मोटोरोला डॉट कॉम के साथ ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। फोन की कीमत करीब 10,640 रुपए हैं।