Realme 12 4G launched soon: चीनी कंपनी Realme ने इसी साल मार्च में अपने धांसू स्मार्टफोन Realme 12 को लॉन्च किया था। यह एक 5G मॉडल में था। अब कंपनी इस हैंडसेट का 4G वर्ज़न लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। इसी कड़ी फोन से जुड़े कुछ अपडेट्स को, टिपस्टर पारस गुगलानी ने ऑफिशियल रेंडर और मार्केटिंग मटीरियल शेयर किए हैं, जिसमें डिवाइस के ज़्यादातर मुख्य स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। तो चलिए इस अपकमिंग फोन की लॉन्चिंग से पहले हम आपको कीमत से लेकर लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशन के बारें में भी विस्तार से बता देते हैं।
Realme 12 4G के संभावित स्पेसिफिकेशन
टिपस्टर के मुताबिक Realme 12 4G में Realme 12 सीरीज़ के दूसरे डिवाइस की तरह ही डिज़ाइन होगा, जिसमें पीछे की तरफ बीच में एक गोलाकार कैमरा मॉड्यूल होगा। इसमें OIS सपोर्ट वाला 50MP Sony LYT-600 मेन सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस मिलने की उम्मीद है।
डिवाइस के फ्रंट में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले और ऊपर की तरफ पंच-होल कटआउट में 16MP का सेल्फी कैमरा होगा। Realme 12 4G में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 685 4G चिप होगी। वही SoC जो Redmi Note 13 4G में पाया गया है। इसमें चार कॉर्टेक्स-ए73 कोर (2.8GHz) चार कॉर्टेक्स-ए53 कोर (1.9GHz) और एड्रेनो 610 GPU है।
बारिश में भीगने पर भी फोन का कर सकेंगे इस्तेमाल
यह अपकमिंग फोन को 3 स्टोरेज कॉन्फिगरेशन 8GB रैम और 128GB, 256GB या 512GB स्टोरेज के ऑपर्शन के साथ आ सकता है। वहीं, सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह Android 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 द्वारा संचालित होगा।
फोन में पावर के लिए 67W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी होगी। इसमें रेनवाटर स्मार्ट टच तकनीक भी होगी, जिससे आप बारिश में भीगने पर भी फोन का इस्तेमाल कर सकेंगे और इसमें IP54 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस सर्टिफिकेशन भी होगा।
ये भी पढ़ेः- खुशखबरी! भारत में 2025 तक लॉन्च हो सकते है 5G डेटा प्लान्स, कीमत 4G से होगी कम: रेटिंग फर्म रिपोर्ट
Realme 12 4G की कीमत और उपलब्धता
गुगलानी टिपस्टर की मानें तो कंपनी लेटेस्ट Realme 12 4G स्मार्टफोन को ग्लोबली मार्केट में 7 जून को पेश कर सकती हैं। फोन की भारतीय बाजार में कीमत 189 डॉलर या 15,000 से 17,000 रुपए के बीच होने की उम्मीद है।