Logo
Realme 12 Pro Plus New Color Variant: रियलमी ने हाल ही में अपने 12 प्रो सीरीज को दो कलर ऑप्शन- सबमरीन ब्लू और नेविगेटर बेज में लॉन्च किया है, जो सेल के लिए पहले से ही उपलब्ध हैं। अब, ब्रांड ने इस सीरीज के Realme 12 Pro Plus मॉडल को एक नए कलर में लॉन्च किया जो 9 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध हो रहा है।

Realme 12 Pro Plus In Red Color: रियलमी 12 Pro सीरीज भारत में 6 फरवरी से Flipkart, Realme India की वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। दोनों फोन सबमरीन ब्लू और नेविगेटर बेज जैसे कलर में उपलब्ध हैं। लॉन्च इवेंट में, ब्रांड ने पुष्टि की कि Realme 12 Pro+ एक विशेष एक्सप्लोरर रेड शेड में भी आएगा, जो 9 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। तो अब यह समय आ गया है और ग्राहक रियलमी 12 प्रो प्लस वेरिएंट को नए लाल कलर ऑप्शन में दोपहर 12 बजे से खरीद सकेंगे।

Realme 12 Pro+ एक्सप्लोरर रेड की कीमत
कंपनी ने Realme 12 Pro+ Explorer Red की कीमत इसके अन्य कलर वेरिएंट के समान ही रखी है। इसके वेरिएंट में 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज शामिल हैं। इन कॉन्फिगरेशन की कीमत क्रमशः 29,999 रुपए, 31,999 रुपए और 33,999 रुपए है।

Realme 12 Pro+ के स्पेसिफिकेशन
नए कलर वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन भी अन्य वेरिएंट के समान है। तो आपको बता दें कि, Realme 12 Pro+ में 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले है जो FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है और यह Realme UI 5-आधारित एंड्रॉयड 14 पर काम करता है। हैंडसेट को दो एंड्रॉयड ओएस अपग्रेड और तीन साल के सुरक्षा अपडेट मिलने की पुष्टि की गई है।

यह भी पढ़ेंः स्टोरेज की चिंता खत्मः Tecno ने लॉन्च किया Spark Go 2024 का नया वेरिएंट, कीमत जान दौड़कर खरीदेंगे

हुड के तहत, Realme 12 Pro+ स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 चिप द्वारा संचालित है, जिसे LPDDR4x रैम, UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह डिवाइस 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी से लैस है।

कैमरे के मोर्चे पर, इस स्मार्टफोन के बैक पैनल पर OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony IMX890 मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और OIS-असिस्टेड 64 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।

jindal steel jindal logo
5379487