Realme 12 Series: रियलमी ने हाल ही में भारत में 12 प्रो सीरीज का अनावरण किया है। अब, ब्रांड भारतीय बाजार में रियलमी 12 सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस लाइनअप में दो मॉडल- रियलमी 12 और रियलमी 12 प्लस शामिल है, जिसके लिए लॉन्च की तारीख 6 मार्च तय की गई है। अब, ब्रांड ने सीरीज के प्लस मॉडल के लिए प्री-ऑर्डर लेना शुरू (Realme 12+ Pre Order Goes Live) कर दिया है। ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक साइट के माध्यम से बुक कर सकते हैं।
Realme 12 Series Pre Order
Realme 12 और Realme 12+ मॉडल की घोषणा भारत में 6 मार्च 2024 को दोपहर 12 बजे की जाएगी। हालांकि, लाइनअप के प्लस मॉडल के लिए प्री-ऑर्डर आज (29 फरवरी 2024) दोपहर 2 बजे से शुरू हो गया है। इच्छुक ग्राहक, Realme 12 + को प्री-ऑर्डर करने के लिए ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट की साइट पर जा सकते हैं।
Brace yourselves! #realme12Plus5G pre-booking kicks off at 2PM today!
— realme (@realmeIndia) February 29, 2024
Unleash the power of India's first Sony OIS under 20K and snag limited benefits worth ₹3,000+!
Launching on 6th March, 12 Noon.#realmePortraitMaster
Know More: https://t.co/six9p2a2cl pic.twitter.com/eEJEzhGWws
Realme 12+ 5G के स्पेसिफिकेशन
ब्रांड ने हाल ही में Realme 12+ 5G मॉडल के कैमरा और चिपसेट विवरण की पुष्टि की है। डिवाइस में पीछे की तरफ Sony LYT600 प्राइमरी सेंसर होगा, जिसे अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2x जूम के साथ पोर्ट्रेट शूटर के साथ जोड़ा गया है। हुड के तहत, यह मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 SoC से लैस है जिसे 12GB रैम के साथ जोड़ा गया है। सामने की तरफ, Realme 12+ में AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। इस डिवाइस को पावर देने वाला 5,000mAh की बड़ी बैटरी पैक है, जो 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ेंः 120Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ ओप्पो का नया 5G फोन, कीमत 23,999 रुपए से शुरू
Realme 12 के स्पेसिफिकेशन
रियलमी 12 को हाल ही में GeekBench डेटाबेस पर देखा गया था। इस लिस्टिंग से पता चला है कि स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ SOC से लैस होगा, जिसे 8GB रैम के साथ जोड़ा गया है। अब तक सामने आए जानकारी के मुताबिक, डिवाइस 5,000mAh की बैटरी, पीछे की तरफ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर से लैस होगा। अन्य खासियतों में यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 OS, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.72-इंच IPS LCD पैनल सहित कई दमदार फीचर्स के साथ आ सकता है।