Logo
Realme 12x 5G: रियलमी अपने नए स्मार्टफोन Realme 12x 5G को जल्द भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। इस बीच कंपनी ने आधिकारिक तौर पर डिवाइस की कीमत की पुष्टि की है। साथ ही एक लीक में लॉन्च ऑफर्स डिटेल्स सामने आए हैं।

Realme 12x 5G Launch Soon: रियलमी अपने नए स्मार्टफोन रियलमी 12 एक्स 5जी को भारत में जल्द लॉन्च करने की योजना पर काम कर रहा है। कंपनी लॉन्च से पहले आधिकारिक तौर पर इसकी कीमत की पुष्टि की है। इस बीच एक लीक से इसकी पूरी स्पेक्स और लॉन्च ऑफर्स की डिटेल्स सामने आई है। तो आइए रियलमी के इस अपकमिंग डिवाइस के स्पेसिफिकेशन, कीमत, लॉन्च ऑफर्स सहित अन्य सभी विवरणों पर एक नजर डालते हैं।

Realme 12x 5G की कीमत और स्पेसिफिकेशन
चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि Realme 12x 5G को भारतीय बाजार में 12,000 रुपए (लगभग 144 अमेरिकी डॉलर) से कम कीमत में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने अभी इसकी सटीक कीमत की जानकारी साझा नहीं की है। 

जहां तक बात स्पेसिफिकेशन की बात है तो रियलमी 12 एक्स 5जी 7.69mm मोटा है। साथ ही कंपनी द्वारा जारी किए गए टीजर ने यह भी पुष्टि होती है कि Realme 12x 5G 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

वहीं, टिपस्टर सुधांशु अंभोरे के एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, रियलमी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में कथित तौर पर 6.72 इंच LCD पैनल होगा, जो फुल एचडी + रेजोल्यूशन, 950 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। हुड के तहत, Realme 12x 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ SoC से लैस है जिसे 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः 29 मार्च को लॉन्च होगा Tecno का पावरफुल Pova 6 Pro 5G फोन, जानिए कीमत-फीचर्स

कैमरे को लेकर लीक में कहा गया है कि इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप है, जबकि फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का शूटर है। हैंडसेट एंड्रॉयड 14 ओएस, IP54 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के साथ आएगा। फोन का वजन 188 ग्राम होने की संभावना है।

यह भी पढ़ेंः लॉन्च हुए वीवो के दो नए फोल्डेबल फोन, दोनों जबरदस्त फीचर्स से लैस, जानिए कीमत

Realme 12x 5G कब होगा लॉन्च?
आपको बता दें कि रियलमी ने इस डिवाइस के लॉन्च डेट की घोषणा पहले हीकर चुका है। कंपनी ने कहा है कि वह इस फोन को भारतीय बाजार में 2 अप्रैल 2024 को दोपहर 12 बजे लॉन्च करेगा।

5379487