Logo
Realme 13 Pro series launched soon: रियलमी जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन सीरीज Realme 13 Pro को लॉन्च तर सकता है। लॉन्चिंग से पहले फोन को Geekbench में लिस्ट किया गया है।

Realme 13 Pro series launched soon: Realme कथित तौर पर अपने लेटस्ट स्मार्टफोन Realme 13 Pro सीरीज़ पर काम कर रहा है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन Realme 13 Pro और  Realme 13 Pro+ शामिल है।  रिपोर्ट्स से पता चला है कि आने वाले Realme 13 Pro और 13 Pro+ में RMX3990 और RMX3921 मॉडल नंबर हैं।

ये डिवाइस Realme 12 Pro और 12 Pro+ की सक्सेस के तौर पर लॉन्च हो सकते हैं, जो क्रमशः Snapdragon 6 Gen 1 और Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट से लैस हैं। अब इन लेटस्ट स्मार्टफोन को Geekbench में लिस्ट किया गया है। इस लिस्टिंग फोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन चिपसेट, रैम और Android वर्शन का खुलासा हुआ है। यहां हम इन अपकमिंग फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन बता रहे हैं। 

Realme 13 Pro सीरीज़ गीकबेंच में हुआ स्पॉट
Realme 13 Pro सीरीज को Geekbench की साइट पर स्पॉट किया गया है। इससे पता चलता है कि इन फोन में पिछले मॉडल की तरह ही क्वालकॉम चिप होगी।  जिसमें 4 CPU कोर 1.96GHz पर और 4 कोर 2.40GHz होगा। लिस्टिंग के सोर्स कोड से पता चलता है कि इसमें Adreno 710 GPU ऑनबोर्ड है। इन स्पेसिफिकेशन से पता चलता है कि 13 Pro अपने Pro+ वेरिएंट की तरह Snapdragon 7s Gen 2 SoC से लैस हो सकता है।

Realme 13 Pro की गीकबेंच लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि इसमें 12 GB रैम वेरिएंट होगा और यह Android 14 पर चलेगा। इमेज से पता चलता है कि डिवाइस ने गीकबेंच 6 के सिंगल-कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में 923 और 2912 पॉइंट स्कोर हासिल किए हैं।

अब तक, ब्रांड ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि Realme 13 Pro और 13 Pro दोनों ही एमराल्ड ग्रीन (वीगन लेदर), मोनेट गोल्ड (ग्लास बैक) और मोनेट पर्पल (ग्लास बैक) जैसे कलर्स में उपलब्ध होंगे। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि Realme 13 Pro और 13 Pro+ दोनों ही 4 स्टोरेज कॉर्फिगरेशन ऑप्शन में आएंगे। इनमें 8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज, 8 GB RAM + 256 GB स्टोरेज, 12 GB RAM + 256 GB स्टोरेज और 12 GB RAM + 512 GB स्टोरेज शामिल है। 

ये भी पढ़े-ः Airtel Recharge Plan Hike: एयरटेल ने फिर रिचार्ज प्लान के बढ़ाए दाम, इस बार पूरे ₹60 बढ़ी कीमत; जानें डिटेल 

5379487