Logo
Realme 13 Pro Series Launch: रियलमी ने आखिरकार मंगलवार, 30 जुलाई को रियलमी 13 प्रो सीरीज को लॉन्च कर दी। लाइनअप में दो मॉडल: Realme 13 Pro और Realme 13 Pro+ शामिल हैं। आइए जानते हैं स्पेसिफिकेशन, कीमत, लॉन्च ऑफर और उपलब्धता के बारे में...

Realme 13 Pro Series Launch: रियलमी ने मंगलवार, 30 जुलाई को भारत में Realme 13 Pro सीरीज लॉन्च की है। लाइनअप में में दो मॉडल: Realme 13 Pro और Realme 13 Pro+ शामिल हैं। दोनों स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 चिपसेट द्वारा संचालित हैं और इनमें 6.7-इंच 120Hz फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले है। इसके अलावा, दोनों फोन 80W तक की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,200 mAh की बैटरी यूनिट के साथ आते हैं। आइए जानते हैं स्पेसिफिकेशन, कीमत, लॉन्च ऑफर और उपलब्धता के बारे में... 

Realme 13 Pro Series Launch: कीमत और उपलब्धता
सबसे पहले Realme 13 Pro+ की बात करें तो कंपनी ने इसे 29,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया है, जिसमें 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलती है। जबकि 12GB + 256GB मॉडल की कीमत 31,999 रुपए है। यह 12GB रैम और 512GB स्टोरेज ऑप्शन में भी आता है, जिसकी कीमत 33,999 रुपए है।

दूसरी ओर, बेस- Realme 13 Pro मॉडल 23,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर आता है, जो 8GB RAM + 128GB स्टोरेज ऑप्शन के लिए है, जबकि 8GB + 256GB और 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः 25,999 रुपए और 28,999 रुपए है।

Realme 13 Pro Series Launch: इस दिन से शुरू होगी सेल
दोनों स्मार्टफोन 6 अगस्त से फ्लिपकार्ट, रियलमी के ऑनलाइन स्टोर और पार्टनर ऑफलाइन रिटेल स्टोर के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। कंपनी ICICI बैंक, HDFC बैंक और SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 3,000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है। इसका मतलब है कि आप इस फोन को ऑफर का लाभ लेकर Realme 13 Pro को 20,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर खरीद सकेंगे।

Realme 13 Pro Series Launch: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
रियलमी 13 प्रो सीरीज Monet से प्रेरित प्रीमियम डिजाइन के साथ आती है। दोनों स्मार्टफोन डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP65-रेटेड भी हैं और इनमें रेनवाटर स्मार्ट टच तकनीक है, जो यूजर्स को गीले हाथों में भी स्क्रीन पर काम करने की अनुमति प्रदान करती है।

दोनों स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 चिपसेट से लैस आते हैं और इनमें 5,200mAh की बैटरी है। Realme 13 Pro+ 80W चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जबकि 13 Pro 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इन दोनों में 6.7-इंच कर्व्ड 120Hz डिस्प्ले के साथ 5,200 mAh की बैटरी मिलती है।

कैमरा सेटअप
Realme 13 Pro+ में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS के साथ 50MP Sony LYT-701 प्राइमरी कैमरा, 50MP Sony LYT-600 पेरिस्कोप कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है। दूसरी तरफ, Realme 13 Pro में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है। इसमें पेरिस्कोप लेंस का अभाव है। इसके अलावा, दोनों स्मार्टफोन में 32MP का सेल्फी कैमरा है और ये Android 14 पर आधारित Realme UI 5.0 पर चलते हैं।

5379487