Logo
Realme 13 Pro Series Sale: रियलमी ने दावा किया है कि हाल ही में लॉन्च हुए Realme 13 Pro सीरीज के स्मार्टफोन ने कुछ ही दिनों में 1.12 लाख यूनिट्स की सेल्स का आंकड़ा पार कर लिया। लाइनअप में दो डिवाइस शामिल हैं, जो जबरदस्त फीचर्स के साथ आते हैं।

Realme 13 Pro Series Sale: रियलमी ने हाल ही में Realme 13 Pro Series के स्मार्टफोन्स को लॉन्च किए, जो सेल के लिए उपलब्ध हो गए। लाइनअप में दो फोन- Realme 13 Pro और Realme 13 Pro Plus शामिल हैं। दोनों फोन को ग्राहकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी ने दावा किया है कि इनकी सेल्स ने अब तक के सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। कंपनी ने दावा किया है कि 6 अगस्त को लॉन्च हुई स्मार्टफोन की सीरीज ने कुछ ही दिनों में 1.12 लाख यूनिट्स की सेल्स का आंकड़ा पार कर लिया है।

Realme 13 Pro: शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी 13 प्रो में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इसका मतलब है कि आपको धूप में भी शानदार वुजुअल अनुभव मिलेगा। इसमें स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट है, जिसे 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

कैमरे के मोर्चे पर, इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है, जिससे आप बेहतरीन तस्वीरें कैप्चर कर सकते हैं। बैटरी की बात करें तो इसमें 5200mAh की बैटरी है, जो 45 वॉट की SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस Android 14 पर आधारित Realme UI 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

यह भी पढ़ें: iPhone 15 Plus मात्र 46 हजार से भी कम में उपलब्ध; अमेजन पर खरीदने टूट पड़े लोग

Realme 13 Pro+: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
रियलमी के इस फोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है, जिसकी पीक ब्राइटनेस भी 2000 निट्स है। इसमें 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है।

इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें आपको 50 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे मिलते हैं, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ आते हैं। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। डिवाइस को पावर देने वाली 5200mAh की बैटरी है, जो 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

5379487