Realme 14X 5G Launched Near: Realme भारतीय बाजार में एक नया बजट फोन Realme 14x 5G को लाने की तैयारी कर रहा है। आखिरकार अब, ब्रांड ने अपकमिंग हैंडसेट की 14x 5G की लॉन्च की पुष्टि कर दी है। इसकी जानकारी कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर एक पोस्ट शेयर करके दी है। इस पोस्ट में फोन का डिजाइन और कलर ऑप्शन को भी टीज किया गया है।
कंपनी Realme 14x 5G फोन को पिछले मॉडल Realme 12x 5G के उत्तराधिकारी के तौर पर पेश करेगा, जिसे इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। हालांकि रियलमी ने अभी तक फोन की लॉन्च डेट से पर्दा नहीं उठाया है। लेकिन शेयर किए टीजर से फोन के रियर डिजाइन और अन्य फीचर्स की जानकारी मिलती है।
ये भी पढ़ेः- WhatsApp का नया फीचर: अब वॉयस मैसेज का जवाब देने के लिए मिलेगा Quick Reply बटन; ऐसे करेगा काम
कंपनी द्वारा शेयर किया पोस्ट
A design so stunning, it’s cut above the rest. Get ready to shine with the diamond-inspired #realme14x5G, coming soon to add a pinch of dazzle to your world!
— realme (@realmeIndia) December 10, 2024
Know more: https://t.co/9LHPpphjlbhttps://t.co/harpyyPzPW pic.twitter.com/m2hvhgoOHN
देखें टीजर वीडियो
Born to shine, built to dominate. The #realme14x5G is arriving soon with its diamond inspired design. Are you ready to glow?
— realme (@realmeIndia) December 10, 2024
Know more: https://t.co/9LHPpphjlbhttps://t.co/harpyyPzPW pic.twitter.com/ELaoTkxaFO
Realme 14X 5G: लीक फीचर्स
कंपनी ने पुष्टि की है कि Realme 14X स्मार्टफोन उसके ऑनलाइन स्टोर के साथ-साथ ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म Flipkart पर भी उपलब्ध होंगे। X पोस्ट में फ़ोन की सपोर्टेड माइक्रोसाइट के लिंक शामिल हैं जो कंपनी की वेबसाइट और Flipkart दोनों पर बनाए गए थे। आगामी स्मार्टफोन ब्लैक, गोल्डन और रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। हालाँकि, कंपनी ने इन कलर ऑप्शनों के विशिष्ट मार्केटिंग नामों का खुलासा नहीं किया।
ये भी पढ़ेः- Poco M6 Plus के गिरे दाम: 108MP कैमरा फोन अब मात्र 10 हजार से कम में; जानें कैसे उठाएं डील का लाभ
टीज़र वीडियो और पोस्टर यह भी दिखाते हैं कि Realme 14x 5G में एक रेक्टेंगुलर रियर कैमरा मॉड्यूल होगा जिसमें एलईडी फ्लैश स्ट्रिप के साथ तीन लंबे में व्यवस्थित सेंसर होंगे। यह सेटअप Realme 12x के डुअल रियर कैमरा कॉन्फ़िगरेशन से अपग्रेड है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर शामिल था।
Realme 14X 5G: क्या उम्मीद करें?
लेटेस्ट अफवाहों के अनुसार, Realme 14x 5G भारत में 18 दिसंबर को लॉन्च होने वाला है। इस स्मार्टफोन में 6.67-इंच की HD+ IPS LCD स्क्रीन होने की उम्मीद है। साथ ही यह तीन स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध हो सकता है। इनमें 6GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB शामिल है।
पावर के लिए स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी और धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP69-रेटेड डिज़ाइन शामिल होने की भी अफवाह है। Realme 14x 5G अपने पूर्ववर्ती Realme 12x 5G की तुलना में कई अन्य महत्वपूर्ण अपग्रेड पेश करने की संभावना है, जो इस साल अप्रैल में बेस 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ शुरू हुआ था।