Logo
Realme 14x: रियलमी अपना नया एंट्री लेवल फोन Realme 14x को जल्द ही लॉन्च कर सकता है। फोन में 8GB रैम और 6000mAh बैटरी होगी।

Realme 14x Launched Soon in India: Realme अपनी लोकप्रिय नंबर सीरीज़ के एक नए मॉडल पर काम कर रहा है। इसका नाम Realme 14x है, जो संभवतः एक किफायती मिड रेंज स्मार्टफोन है। लेकिन इसकी आधिकारिक घोषणा से पहले, एक नए लीक से इसके स्टोरेज और रैम ऑप्शन का खुलासा हो गया है। यहां हम फोन की लॉन्च डिटेल बता रहे हैं। आइए देखें... 

Realme 14x भारत में कब होगा लॉन्च?
चीनी ब्रांड जल्द ही भारतीय बाज़ार में Realme 14x लॉन्च करने की उम्मीद कर रहा है। 91Mobiles की रिपोर्ट के अनुसार, Realme 14x, Realme 14 सीरीज़ का सबसे किफ़ायती मॉडल होगा। कंपनी इस मॉडल को दिसंबर की शुरुआत में लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसलिए यह बस कुछ हफ़्ते दूर हो सकता है। '

नई रिपोर्ट में, Realme 14x जाहिर तौर पर तीन रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में लॉन्च होगा। सूत्रों के अनुसार, बेस मॉडल 6GB + 128GB मॉडल है, जबकि टॉप एंड ऑप्शन में 8GB + 128GB और 8GB + 256GB वैरिएंट शामिल हैं।

ये भी पढ़ेः- Realme GT 7 Pro की भारत में प्री-बुकिंग शुरू: ₹3000 की धांसू छूट के साथ मिल रहा 1 साल का स्क्रीन डैमेज इंश्योरेंस, देखें फीचर्स

3 शानदार कलर के साथ बड़ी बैटरी पैक 
स्टोरेज विकल्पों के अलावा, अफवाहों ने Realme 14x के कलर ऑप्शन का भी खुलासा किया है। कथित तौर पर यह क्रिस्टल ब्लैक, ज्वेल रेड और गोल्डन ग्लो में लॉन्च होगा। इस डिवाइस को पावर देने के लिए 6,000mAh की बड़ी बैटरी पैक हो सकती है, जो संभवतः फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा देगी।

बड़े गोलाकार कैमरा island से हटकर, Realme 14x में चौकोर आकार का कैमरा मॉड्यूल हो सकता है। बता दें कि Realme 13 सीरीज़ में “x” मॉडल नहीं था। इसलिए यह मॉडल Realme 12x के बाद से “x” की वापसी को दर्शाता है, जिसे अप्रैल 2024 में भारत में लॉन्च किया गया था।

यह 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत वाला एक बजट फोन था।  इसमें FHD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 950 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.72-इंच का लंबा LCD डिस्प्ले है। हुड के नीचे, Realme 12x MediaTek Dimensity 6100+ SoC से लैस है। ऑप्टिक्स के लिए, रियर में 50MP का डुअल कैमरा सेटअप है, जबकि फ्रंट में 8MP का सेल्फी शूटर है। इस डिवाइस को पावर देने के लिए 5,000mAh की बड़ी बैटरी है, जो 45W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

5379487