Logo
Realme Buds T200 Lite:  रियलमी ने भारत में नए Realme Buds T200 Lite ईयरबड्स लॉन्च किए है। इन बड्स में दो डिवाइस कनेक्टिविटी के साथ 48 घंटे की बैटरी मिलती है।

Realme Buds T200 Lite: रियलमी ने बुधवार को भारत में अपने नए Realme Buds T200 Lite ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स लॉन्च किए है। कंपनी ने इन बड्स को अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme P3 Ultra, Realme P3 और Realme Buds Air 7 के साथ लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि नए Realme Buds T200 Lite पिछले जनरेशन मॉडल की तुलना में 24 प्रतिशत बड़े ड्राइवर के साथ आता है।

इसके अलावा इन TWS ईयरबड्स में IPX4 स्प्लैश रेजिस्टेंस समेत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पावर्ड कॉल नॉइज़ कैंसलेशन की सुविधा भी दी गई है। इन ईयरबड्स को एक बार चार्ज करने पर 48 घंटे तक की कुल बैटरी लाइफ मिलती है। दिलचस्प बात है कि इनकी कीमत भी मात्र 1,199 रुपए रखी गई है। आइए अब इन लेटेस्ट ईयरबड्स के बारें में विस्तार से जानते हैं।   

ये भी पढ़े-ः Google ने चली बड़ी चाल: Pixel 9a के आते ही सस्ता हुआ Pixel 8a! 17 हजार की छूट पर खरीदें 64MP कैमरा फोन

Realme Buds T200 Lite की भारत में कीमत
Realme Buds T200 Lite की भारत में कीमत 1,399 रुपये है। हालांकि, कंपनी ने 200 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया है और TWS ईयरबड्स को 1,999 रुपये की ऑफर कीमत पर खरीदा जा सकता है। नए Realme Buds T200 Lite तीन कलरवेज़- ऑरोरा पर्पल, स्टॉर्म ग्रे और वोल्ट ब्लैक में उपलब्ध है।  इन ईयरबड्स की पहली सेल शुरू हो चुकी है। इच्छुक ग्राहक इन बड्स को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, अमेज़न और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। 

Realme Buds T200 Lite के स्पेसिफिकेशन
Realme का कहना है कि Buds T200 Lite में 12.4mm का डायनामिक बास ड्राइवर है जो पिछले जनरेशन के मॉडल की तुलना में 24 प्रतिशत बड़ा है, जिसकी बदौलत यह डीप बास और रिच साउंड देता है। TWS ईयरबड्स में डुअल माइक्रोफोन और AI-पावर्ड डीप कॉल नॉइज़ कैंसलेशन फ़ीचर है, जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह कॉल के दौरान बैकग्राउंड नॉइज़ को कम करता है।

ये भी पढ़े-ः  गूगल ने Apple की बढ़ाई टेंशन: भारत में लॉन्च किया सस्ता Pixel 9a फोन, क्या iPhone 16e के आगे टिक पाएगा?

कनेक्टिविटी के लिए, इनमें ब्लूटूथ 5.4 और डुअल-डिवाइस पेयरिंग तकनीक है जो उपयोगकर्ताओं को किसी भी समय TWS ईयरबड्स के साथ दो डिवाइस को पेयर करने की सुविधा देती है।

10 मिनट की चार्जिंग पर 5 घंटे की बैटरी 
कंपनी पिछले मॉडल की तुलना में 26 प्रतिशत ज़्यादा बैटरी लाइफ़ का दावा करती है और अब यह एक बार चार्ज करने पर केस के साथ 48 घंटे तक का म्यूज़िक प्लेबैक दे सकता है। इस बीच, Realme Buds T200 Lite क्विक चार्ज फंक्शनलिटी के साथ भी आता है क्योंकि कंपनी का दावा है कि 10 मिनट का चार्ज पांच घंटे तक सुनने का समय दे सकता है।

टिकाऊपन के मामले में, Realme Buds T200 Lite TWS ईयरबड्स IPX4 स्प्लैश रेजिस्टेंस रेटेड हैं, जिसका मतलब है कि ये बड्स संभावित रूप से पानी के छींटों से बच सकते हैं और हल्की बारिश या वर्कआउट के लिए उपयुक्त हैं। 
 

jindal steel jindal logo
5379487