Realme C51: ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर इस दौरान रियलमी के सी 51 स्मार्टफोन को खरीदने के लिए लूट मची हुई है। लोग इस फोन को जमकर खरीद रहे हैं और यह इस दौरान फ्लिपकार्ट पर बेस्ट सेलर बना हुआ है। अब, आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर इस फोन में क्या ऐसा है, जो लोग इसे इतना खरीद रहे हैं। तो इसकी पूरी जानकारी हम यहां दे रहे हैं। तो आइए जानते हैं...
Realme C51 को क्यों खरीदने टूट पड़े लोग?
रियलमी के इस डिवाइस की एक खासियत नहीं बल्कि कई खासियतें हैं। यही वजह है कि लोगों को यह स्मार्टफोन खूब पसंद आ रहा है। कोई भी फोन एक नया डिवाइस खरीदने से पहले अपनी बजट की जांच करता है। ऐसे में आज के डेट में भी भारत में मीडिल क्लास से आने वाले कई लोग हैं, जो ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना चाहते हैं। उनका यही सोच होता है कि कम पैसे में एक बेहतर चीजें मिल जाए। तो इस मामले में रियलमी सी 51 एक बढ़िया विकल्प है। क्योंकि इसकी कीमत भी कम है और कैमरे से लेकर बैटरी, प्रोसेसर सभी पावरफुल हैं। तो आइए कीमत और इसके स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डालते हैं।
Realme C51 की भारत में क्या है कीमत?
भारतीय बाजार में रियलमी सी 51 4GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसके 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत मात्र 8,999 रुपए है, जबकि 4GB+64GB वेरिएंट 7,999 रुपए की कीमत में आता है। इसके अलावा, फ्लिपकार्ट इस फोन को खरीदने के लिए बैंक ऑफर के साथ-साथ EMI का ऑप्शन भी ऑफर कर रहा है, जिसका लाभ लेकर डिवाइस को कम कीमत में खरीदा जा सकता है। ऑफर की पूरी जानकारी फ्लिपकार्ट की साइट से लिया जा सकता है। अब, आइए Realme C51 के स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डालते हैं।
ऐसे हैं Realme C51 के स्पेसिफिकेशन
रियलमी के इस सस्ते डिवाइस में 5000 mAh Battery, Unisoc T612 Processor, 6.74 inch HD Display है। फोन में 4GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज है, लेकिन इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे के मोर्चे पर, रियलमी के इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ एक 0.08MP का कैमरा है। जबकि, सेल्फी के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा है। हैंडसेट Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
यह भी पढ़ेंः POCO का 5G फोन हुआ 6 हजार सस्ता, 6GB रैम, 50MP कैमरा के साथ मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर, जल्द करें ऑर्डर
यह भी पढ़ेंः लॉन्च से पहले OnePlus के दमदार स्मार्टफोन Nord CE 4 का वेरिएंट लीक, कलर ऑप्शन का भी खुलासा! जानें कब देगा दस्तक
यह भी पढ़ेंः Realme GT Neo 6 SE की जल्द होगी एंट्री, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर के साथ मिलेगा बहुत कुछ, डालें एक नजर