Logo
Realme C61 Sale Starts: शुक्रवार, 28 जून से रियलमी सी 61 स्मार्टफोन की सेल शुरू हो गई। यह डिवाइस 7,699 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ आता है। इसमें 128GB स्टोरेज, 6.78 इंच डिस्प्ले, 5,000mAh बैटरी के साथ अन्य कई धांसू फीचर्स हैं।

Realme C61 Sale Starts: रियलमी ने इस सप्ताह की शुरुआत में अपने आगामी C61 बजट फोन को पेश किया था। अब, यह स्मार्टफोन आज यानी 28 जून से भारतीय बाजार में आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। इस फोन की शुरुआती कीमत मात्र 7,699 रुपए और इसमें 128GB स्टोरेज, 6.78 इंच डिस्प्ले, 5,000mAh बैटरी के साथ कई धांसू फीचर्स हैं। आइए ऑफर्स, कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन्स पर एक नजर डालते हैं...

Realme C61: कीमत, ऑफर्स और उपलब्धता
रियलमी ने भारत में C61 को तीन स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया है, जिसमें 4GB + 64GB, 4GB + 128GB और 6GB + 128GB वेरिएंट शामिल हैं। बेस मॉडल के लिए इसकी शुरुआती कीमत 7,699 रुपए है, जबकि 4GB + 128GB और 6GB + 128GB मॉडल की कीमत क्रमशः 8,499 रुपए और 8,999 रुपए है।

ऑफर की बात करें तो 6 जीबी रैम मॉडल खरीदने वाले ग्राहकों को ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट से 1,000 रुपए की तत्काल छूट मिलती है। इसके अलावा, अगर आप इस फोन को फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदते हैं तो ICICI, HDFC, Axis, SBI और Flipkart Axis कार्ड पर 900 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। यह डिवाइस शानदार दो: Safari Green और Marble Black कलर ऑप्शन में आता है।

ऐसे हैं Realme C61 के स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी का यह स्मार्टफोन एक इंटीग्रेटेड मेटैलिक फ्रेम और आर्मरशेल प्रोटेक्शन के साथ आता है। बॉडी डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP54 रेटेड है।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में 6.78 इंच का LCD पैनल है जो HD+ रेजोल्यूशन, 560 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। हुड के नीचे, यह UNISOC T612 SoC से लैस है। Realme C61 4GB तक के वर्चुअल और स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट सपोर्ट के साथ आता है।

यह भी पढ़ेंः OnePlus का पावरफुल पावर बैंक, स्मार्टफोन, लैपटॉप को मिनटों में करेगा चार्ज, जानें कीमत

कैमरे के मोर्चे पर, आपको इस फोन में रियर में डेप्थ सेंसर के साथ 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। जबकि,  सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह 10W चार्जिंग को सपोर्ट वाला 5,000mAh की पावरफुल बैटरी से लैस है।

यह डिवाइस एंड्रॉयड 14 ओएस आधारित Realme UI 14 कस्टम स्किन पर काम करता है। अन्य खासियतों में इसमें ऑडियो के लिए 3.5mm हेडफोन जैक और इसे ऑखों की सुरक्षा के लिए TÜV रीनलैंड सर्टिकेशन प्राप्त है।

5379487