Logo
Realme C63 5G Launch date: रियलमी ने आधिकारिक तौर पर कहा कि वह भारत में 12 अगस्त को अपने Realme C63 5G फोन को लॉन्च करेगा। आगामी स्मार्टफोन Realme C63 के 4G वेरिएंट की जगह लेगा। चेक करें डिटेल...

Realme C63 5G Launch date: रियलमी ने पिछले महीने भारत में C63 4G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब, ब्रांड ने इसके 5G वेरिएंट की लॉन्च डेट की पुष्टि की है। Realme C63 5G को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है, जिसमें जिक्र किया गया है कि इसे अगले हफ्ते लॉन्च किया जाएगा। माइक्रोसाइट से ऑफर का भी पता चसता है। आइए जानते हैं कि अपकमिंग फोन में क्या कुछ मिलेगा...

Realme C63 4G भारत में लॉन्च डेट कंफर्म
माइक्रोसाइट के अनुसार, Realme C63 4G में फ्लैट फ्रेम के साथ एक बॉक्सी डिजाइन है। दाईं ओर पावर बटन है, जो फिंगरप्रिंट स्कैनर के रूप में भी काम करता है। बैक पैनल में कर्व्ड एज के साथ एक चौकोर कैमरा आइलैंड है। इसमें दो सेंसर और एक एलईडी फ्लैश यूनिट है। सामने की तरफ, डिवाइस में सेंटर-अलाइन्ड पंच-होल कटआउट डिस्प्ले है। थोड़ा मोटा टॉप बेजल और बॉटम चिन है।

दो कलर में होगा लॉन्च
Realme C63 5G ग्रीन और गोल्ड कलर ऑप्शन में होगा। यह C63 का 5G वर्जन है, इसलिए उम्मद है कि इसमें एक बेहतरीन प्रोसेसर मिल सकता है। वर्तमान में कपनी ने इसके अन्य स्पेक्स का खुलसा नहीं की है। लेकिन माना जा रहा है कि यह C63 4G के समान होगा।

Realme C63 4G के स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74-इंच HD+ डिस्प्ले है। यह 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ Unisoc T612 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 5,000mAh की बैटरी मिलती है जो 45W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। डिवाइस में 50MP का मेन रियर कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा है। यह Android 14 OS पर काम करता है और इसकी भारत में कीमत 8,999 रुपए है।

5379487