Realme C65 5G Speedy Red color: रियलमी ने अपने Realme C65 5G फोन को नए स्पीडी रेड कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 SoC के साथ अप्रैल 2024 में लॉन्च किए गए इस स्मार्टफोन में फेदर ग्रीन मॉडल जैसा डिजाइन है। नया कलर वेरिएंट 14 जून को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और Realme के आधिकारिक ई-शॉप पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
मिलेगा 1,000 रुपए तक डिस्काउंट
कंपनी ने नए कलर वेरिएंट की बिक्री बढ़ाने की सोच से 1,000 रुपए की बैंक डिस्काउंट की घोषणा की है। अलग-अलग कॉन्फिगरेशन के लिए Realme C65 5G फोन की कीमत इस प्रकार है:
- 4GB RAM + 64GB स्टोरेज: 10,490 रुपए
- 4GB RAM + 128GB स्टोरेज: 11,490 रुपए
- 8GB RAM + 128GB स्टोरेज: 12,490 रुपए
क्या हैं Realme C65 के स्पेसिफिकेशन्स
Realme C65 5G में 120 Hz रिफ्रेश रेट और HD+ रेजोल्यूशन वाली 6.67-इंच की LCD स्क्रीन है। इसमें बेहतर परफॉरमेंस के लिए वर्चुअल RAM एक्सपेंशन और एक मिनीकैप्सूल 2.0 शामिल है, जो Apple के डायनेमिक आइलैंड की तरह ही काम करता है। यह फीचर्स नोटिफिकेशन और बैटरी स्टेटस शो करता है।
कैमरे के मोर्चे पर, इस स्मार्टफोन में रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर, 2 MP का सेकेंडरी कैमरा है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन 5,000 mAh की बैटरी से लैस है जो 15W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
इस फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक और धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP54 रेटिंग जैसे फीचर्स भी शामि है। डिवाइस में एयर जेस्चर और डायनामिक बटन भी है।