Realme GT 6T Launch: रियलमी ने बुधवार, 22 मई को अपनी जीटी सीरीज का पहला पावरफुल स्मार्टफोन लॉन्च किया। यह लेटेस्ट डिवाइस Realme GT 6T है, जिसे गेमर्स के लिए बनाया गया है। इस फोन में जबरदस्त परफॉर्मेंस प्रदान करने वाला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में 120W सुपर VOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बड़ी बैटरी पैक भी है, जो डिवाइस को ज्यादा समय तक चालू रखता है। आइए इस दमदार स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Realme GT 6T की कीमत और उपलब्धता
रियलमी ने जीटी 6 टी को भारत में कुल चार वेरिएंट में पेश की है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹24,999 है। ये कीमत इस प्रकार है-
- 8GB+128GB: ₹24,999
- 8GB + 256GB: ₹26,999
- 12GB + 256GB: ₹29,999
- 12GB 512GB: ₹33,999
फोन की पहली सेल 29 मई, दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इच्छुक ग्राहक इस डिवाइस को अमेजन की आधिकारिक वेबसाइट और अमेजन (Amazon) के माध्यम से खरीद सकेंगे। यह Razor Green और Fluid Silver कलर ऑप्शन में आता है।
Mastering the performance, sound and now price as well.
— realme (@realmeIndia) May 22, 2024
The #realmeGT6T will be available starting from ₹24,999 and #realmeBudsAir6 starting from ₹2,999
Get ready to shop.
First sale on 29th May, 12 Noon. pic.twitter.com/Kvc8RpKrA4
Realme GT 6T के स्पेसिफिकेशन
रियलमी के इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें मिलने वाला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट है, जिसे 1.5 मिलियन से भी अधिक AnTuTu स्टोर मिला है। कंपनी दावा करती है यह इस प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च होने वाला यह पहला स्मार्टफोन है। यह प्रोसेसर गेमिंग परफॉर्मेंस को बढ़ाता है।
इस फोन की दूसरी सबसे बड़ी खासियत इसमें मिलने वाली 5,500mAh की बड़ी है, जो 120W सुपर VOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है। ब्रांड का दावा है कि यह यह बैटरी को महज 10 मिनट की चार्जिंग में 50 फीसदी चार्ज कर देता है और इतने में फोन को एक दिन यूज किया जा सकता है। यानी 10 मिनट की चार्जिंग में आप इस फोन को पूरे एक दिन इस्तेमाल कर सकते हैं, जो सफर करने वाले यूजर्स के लिए खास हो सकता है।
Realme GT 6T में फ्रंट पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन और 120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट के साथ 6.78" 1.5K BOE S1 8T LTPO OLED डिस्प्ले है, जो 6000nits ब्राइटनेस के साथ आता है। स्क्रीन का HBM 1600nits है और इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन भी है। LPDDR5x रैम और UFS 3.1 128GB और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आने वाला रियलमी का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें एड्रेनो 732 जीपीयू है।
कैमरे सेटअप की बात करें तो, रियलमी जीटी 6 टी में 50MP Sony IMX882 OIS+ 8MP अल्ट्रावाइड IMX355 रियर कैमरा और 32MP Sony IMX615 फ्रंट कैमरा है, जो आपको साफ-सुथरी तस्वीरें कैप्चर करने की अनुमति प्रदान करते हैं।
अन्य खासियतों में आपको इस फोन में वाईफाई 6, ब्लूटूथ वर्जन 5.3, हैप्टिक्स के लिए X-axis linear motor, एनएफसी, रिमोट कंट्रोल के लिए आईआर ब्लास्टर, ऑडियो के लिए डुअल स्टीरियो स्पीकर जैसे ऑप्शन्स शामिल हैं। फोन को IP65 रेटिंग मिली है और इसमें प्लास्टिक फ्रेम है। अंत में, फोन 8.65mm मोटा और 191 ग्राम भारी है, जो कुछ यूजर्स को निराश कर सकता है।
गेमिंग के लिए बेस्ट है Realme GT 6T
अगर आप हैवी गेमिंग करने का शौक रखते हैं, तो रियलमी जीटी 6 टी स्मार्टफोन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। हालांकि, वैसे यूजर्स को यह फोन पसंद नहीं आ सकता है, जो स्लीम डिजाइन और हल्का फोन रखना चाहते हैं। क्योंकि, इसका वजन ज्यादा है। बाकी, लुक वाइज यह फोन अच्छा है।