Logo
Realme GT 6T gets new color variant: रियलमी ने अपने न्यूली लॉन्च फोन Realme GT 6T को भारत में एक नए कलर वेरिंएट में लॉन्च कर दिया है। यहां हम इस नए कलर मॉडल वाले डिवाइस के बारें में डिटेल से बता रहे हैं। 

Realme GT 6T gets new color variant: Realme ने मई में अपने लेटेस्ट फोन Realme GT 6T फोन को लॉन्च किया था। कंपनी ने अब इस फोन को एक नए कलर ऑप्शन के साथ भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। पहले कंपनी ने इस फोन को 2 कलर ऑप्शन- फ़्लूइड सिल्वर और रेजर ग्रीन में पेश किया था। यहां हम आपको इस नए कलर वेरिएंट वाले फोन के बारें में डिटेल से बता रहे हैं। 

Realme GT 6T का नया कलर वेरिएंट
रियलमी ने Realme GT 6T फोन को अब  मिरेकल पर्पल कलर में लॉन्च किया है। बता दें, ब्रांड ने फोन में केवल कलर में बदलाव किया है और इसके स्पेसिफिकेशन बाजार में पहले से मौजूद डिवाइस के समान है। ब्रांड ने Realme GT 6T फोन को दो कॉन्फिगरेशन- 8GB+256GB और 12GB+256GB में पेश किया है। इसकी 8GB वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपए और 12GB मॉडल की कीमत 35,999 रुपए है। 

मिरेकल पर्पल GT 6T की बिक्री 20 जुलाई को Realme India की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होगी। Amazon जैसे अन्य प्लेटफ़ॉर्म पर इस फोन की उपलब्धता अभी भी पुष्टि नहीं है। इसके अतिरिक्त, Realme Buds Air 6 को 15 जुलाई से भारत में एक नया कलर विकल्प प्राप्त होगा, जिसके स्पेसिफिकेशन का खुलासा अभी बाकी है।

Realme GT 6T स्पेक्स:
GT 6T में 6.78-इंच 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले है जिसमें वेरिएबल 120Hz रिफ्रेश रेट, फुल HD+ रेजोल्यूशन और 6,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 SoC पर चलता है और इसमें 5,500mAh की बैटरी है जो 120W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। डिवाइस Android 14 पर आधारित Realme UI का उपयोग करता है।

कैमरों के लिए, GT 6T में 50-मेगापिक्सल का Sony LYT600 मुख्य कैमरा और पीछे की तरफ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस शामिल है। फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32-मेगापिक्सल का शूटर है। अन्य विशेषताओं में ब्लूटूथ 5.4, WiFi 6, डुअल सिम 5G सपोर्ट और गर्मी अपव्यय के लिए 9-लेयर आइस-कूलिंग वेपर चैंबर शामिल हैं।

ये भी पढ़े-ः Google Pixel Watch 3 के स्पेसिफिकेशन लीक: स्लिम बेजल और दो डिस्प्ले साइज के साथ जल्द होगी लॉन्च 

5379487