Logo
Realme GT 6T: रियलमी भारत में अपने नए स्मार्टफोन GT 6T को लॉन्च करने की योजना पर काम कर रहा है। इस बीच कंपनी ने कहा है कि Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 के साथ भारत में लॉन्च होने वाला Realme GT 6T पहला फोन होगा।

Realme GT 6T: रियलमी भारत में अपने नए स्मार्टफोन GT 6T को जल्द लॉन्च करने की योजना पर काम कर रहा है। कंपनी ने एक आधिकारिक पोस्टर जारी करते हुए कहा है कि Realme GT 6T Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 के साथ आएगा। साथ ही कंपनी का दावा है कि इस प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला रियलमी जीटी 6टी भारत का पहला फोन होगा।

Realme GT 6T भारत में जल्द होगा लॉन्च
वर्तमान में कंपनी ने इस फोन की सटीक लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं की है, लेकिन जारी किए गए पोस्ट में दावा किया गया है कि डिवाइस जल्द ही बाजार में दस्तक देगा। इसके साथ ही ब्रांड ने प्रोसेसर के अलावा फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन से भी पर्दा नहीं उठाया है। हालांकि, प्रोसेसर से संकेत मिलता है कि रियलमी जीटी 6टी गेमिंग लवर्स के लिए खास फोन होगा, जो शानदार गेमिंग परफॉर्मेंस प्रदान करेगा। लॉन्च को लेकर संभावना है कि यह फोन इस महीने के अंत तक भारतीय बाजार में दस्तक दे सकता है।

अनुमान है कि Realme GT 6T को Realme GT Neo 6 SE के रीब्रांड के रूप में लॉन्च किया जाएगा, जिसे अप्रैल में चीन में 8GB रैम + 256GB स्टोरेज संस्करण के लिए CNY 1,699 (लगभग 18,000 रुपये) की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। ऐसे में संभावना है कि कंपनी रियलमी जीटी 6टी की कीमत भी बजट में रख सकती है।

यह भी पढ़ेंः Vivo V30e फोन की सेल शुरू, ₹3000 की तत्काल छूट के साथ जल्द करें ऑर्डर, जानें कीमत, फीचर्स और ऑफर्स

​​​​​​​Realme GT Neo 6 SE के स्पेसिफिकेशन
यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 SoC पर से लैस आता है और इसमें सामने की तरफ 6.78-इंच 1.5K (1,264x2,780 पिक्सल) 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 6,000 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है।  इसमें 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा यूनिट और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है। डिवाइस 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ आता है। इसे पावर देने वाला 5,500mAh की बड़ी बैटरी पैक है, जो 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। संभावना है कि इसी स्पेक्स के साथ Realme GT 6T भी लॉन्च होगा।

5379487