Logo
Realme GT 7 Pro key specifications leaked: रियलमी मार्केट में Realme GT 6 फोन को लॉन्च करने के बाद अब Realme GT 7 Pro फोन को लाने की तैयारी कर रहा है। लॉन्चिंग से पहले फोन के कैमरा, डिस्प्ले, चिपसेट, RAM और स्टोरेज से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी सामने आ गई हैं।

Realme GT 7 Pro key specifications leaked: रियलमी ने हाल ही में चीन में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme GT 6 को लॉन्च किया था, जो Snapdragon 8 Gen 4 चिप से लैस है। इसी सिलसिले में अब ब्रांड से उम्मीद की जा रही हैं कि वह GT 6 के बाद मिड-रेंज फोन की Realme 13 Pro सीरीज पर फोकस करेगा। वही साल के अंत तक, ब्रांड द्वारा पिछले साल के Realme GT 5 Pro के उत्तराधिकारी के रूप में Realme GT 7 Pro से पर्दा हटाने की उम्मीद है, जिसे दिसंबर 2023 में चीन में घोषित किया गया था।

वैश्विक बाजार ने पहले ही GT 7 Pro की रिलीज़ की पुष्टि कर दी है, जबकि GT 5 Pro चीनी बाजार के लिए remained बना हुआ है। इसी कड़ी में Weibo टिपस्टर ने फोन के कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन को लीक कर दिया है। यहां हम फोन के लीक अपडेट्स के बारें में आपको डिटेल से जानकारी दे रहे हैं। 

Realme GT 7 Pro के स्पेसिफिकेशन (अफवाह)
टिपस्टर DCS ने Realem GT 7 Pro के डिस्प्ले, चिपसेट, RAM, स्टोरेज और कैमरों के बारे में स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है। वहीं हाल ही के लीक में लीकर ने खुलासा किया कि यह IP69-रेटेड डस्टप्रूफ और वाटर-रेसिस्टेंट डिवाइस होगा। इसलिए, ऐसा प्रतीत होता है कि GT 7 Pro कंपनी का पहला IP69-रेटेड फोन हो सकता है।

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि GT 7 Pro के रियर-फेसिंग ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल का डिज़ाइन है। GT 7 Pro में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और Sony IMX882 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होगा जो 3x ऑप्टिकल ज़ूम को सपोर्ट करता है।

आगे की तरफ, Realme GT 7 Pro में एक माइक्रो-कर्व्ड OLED पैनल होगा जो 1.5K रिज़ॉल्यूशन प्रदान करता है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह Realme का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें सिंगल-पॉइंट अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर होगा।

हुड के नीचे, Realme GT 7 Pro में स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट होगा। पिछले लीक से पता चला था कि यह 16 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज देगा। टिपस्टर ने दावा किया कि डिवाइस में एक अतिरिक्त बड़ी सिलिकॉन नेगेटिव इलेक्ट्रोड बैटरी होगी। हालांकि, उन्होंने इसके आकार का उल्लेख नहीं किया।

ये भी पढ़ेः- मोटो लाया 4 साल के OS अपडेट वाला धांसू फोन: 50MP OIS कैमरा के साथ 68W का टर्बोपावर चार्जर मिलेगा फ्री; जानें फीचर 

5379487