Realme GT 7 Pro Launch: रियलमी ने अपने नए स्मार्टफोन GT 7 Pro को चीन में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन पावरफुल फीचर्स, शानदार बैटरी और डिस्प्ले के साथ आत है। आइए इसकी कीमत और खासियतों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Realme GT 7 Pro से स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
इस फोन में 6.78 इंच का 1.5K 8T LTPO Eco² OLED Plus माइक्रो-कर्व स्क्रीन है, जो 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस तक जा सकती है। यह डिस्प्ले HDR10+ व Dolby Vision को भी सपोर्ट करती है। रियलमी GT 7 Pro में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर का उपयोग गया है, जो 3nm तकनीक पर आधारित है। इसके साथ ही, इसमें 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज का विकल्प भी है।
यह डिवाइस स्पेशल Sky Communication System 2.0 के साथ आता है, जो डुअल साइड हाई और लो फ्रीक्वेंसी एंटीना का इस्तेमाल करके लैग-फ्री गेमिंग अनुभव प्रदान करता है। इसमें 6500mAh की सिलिकॉन-कार्बन नेगेटिव इलेक्ट्रोड बैटरी है, जो 120W फास्ट चार्जिंग के जरिए यह केवल 14 मिनट में 50% चार्ज हो सकता है।
कैमरा सेटअप
Realme GT 7 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP का Sony IMX882 टेलीफोटो सेंसर शामिल है। AI Zoom Ultra Clarity फीचर के साथ, यह फोन दूर के ऑब्जेक्ट्स की भी साफ तस्वीरें ले सकता है। फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा है।
Realme GT 7 Pro का डिजाइन
यह डिवाइस IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आता है, जिससे यह पानी और धूल से सुरक्षित रहता है। इसका वजन 222.8 ग्राम है और यह तीन खूबसूरत कलर्स- मार्स ऑरेंज, स्टार ट्रेल टाइटेनियम और व्हाइट में आता है।
Realme GT 7 Pro की कीमत और उपलब्धता
रियलमी GT 7 Pro को चीन में कुल 5 स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, जिसकी बिक्री 11 नवंबर से शुरू होगी। भारतीय बाजार में इसकी लॉन्चिंग 26 नवंबर को होने वाली है। चीन में सभी वेरिएंट्स की कीमतें इस प्रकार हैं:
12GB + 256GB: 3699 युआन (लगभग ₹43,840)
16GB + 256GB: 3899 युआन (लगभग ₹46,210)
12GB + 512GB: 3999 युआन (लगभग ₹47,390)
16GB + 512GB: 4299 युआन (लगभग ₹50,950)
16GB + 1TB: 4799 युआन (लगभग ₹56,780)