Logo
Realme GT Neo 6 SE Launch Date: रियलमी 11 अप्रैल को अपने GT Neo 6 SE स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा। यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 SoC से लैस होगा।

Realme GT Neo 6 SE Launch Date: रियलमी अपने नए स्मार्टफोन Realme GT Neo 6 SE को लॉन्च करने की योजना पर काम कर रहा है। रियलमी ने हाल ही में इस अपकमिंग डिवाइस का एक टीजर वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें पता चला था कि डिवाइस कैसा दिखता है। अब, कंपनी ने चीन में इसकी लॉन्च डेट की भी पुष्टि कर दी है। तो आइए रियलमी जीटी नियो 6 एसई के बारे में अबतक सामने आए डिटेल्स पर एक नजर डालते हैं।

Realme GT Neo 6 SE की लॉन्च डेट कंफर्म
ब्रांड के आधिकारिक वीबो अकाउंट के अनुसार, Realme GT Neo 6 SE 11 अप्रैल को चीन में  स्थानीय समयानुसार दोपहर 2 बजे लॉन्च होगा। इसके साथ ही Xiaomi ने ये भी खुलासा किया है कि उसका आगामी Redmi Turbo 3 स्मार्टफोन 10 अप्रैल को लॉन्च होगा। यानी अगले हफ्ते शाओमी डबल धमाल करने वाला है। अब, आइए अबतक सामने आए Realme GT Neo 6 SE के स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डालते हैं।

ऐसे हैं Realme GT Neo 6 SE के स्पेसिफिकेशन
Realme GT Neo 6 SE हाल ही में लॉन्च किए गए स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 SoC द्वारा संचालित होगा, जिसे 16 जीबी तक LPDDR5x रैम और 1 टीबी तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। दूसरी ओर, Redmi Turbo 3 में स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 की सुविधा होने की पुष्टि की गई है। इसके साथ ही Realme GT Neo 6 SE में प्रभावशाली स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ कर्व्ड स्क्रीन होने की पुष्टि की गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्क्रीन 6.78 इंच बड़ी होगी और इसमें BOE 8T LTPO पैनल होगा जो 2780 x 1264 पिक्सल का 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 6,000 निट्स होगी।

यह भी पढ़ेंः भारत आ रहा है रियलमी का नया पावरफुल स्मार्टफोन, कंपनी ने दिखाई पहली झलक

रियलमी जीटी नियो 6 एसई में 100W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,500mAh की बैटरी होने की भी उम्मीद है। फिलहाल, स्मार्टफोन के बारे अन्य जानकारियां अभी सामने नहीं आई हैं। इसलिए लेटेस्ट अपडेट के लिए हरिभूमि के साथ बने रहें।

5379487